छिंदवाड़ा के चौरई से कांग्रेस विधायक सुजीत चौधरी कोरोना पॉजिटिव
चौराई विधायक सुजीत सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Sat, 19 Sep 2020 01:00:35 PM (IST)
Updated Date: Sat, 19 Sep 2020 01:01:48 PM (IST)

छिंदवाड़ा। चौरई विधायक सुजीत चौधरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीती रात जारी रिपोर्ट के अनुसार विधायक चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, इस बात की सूचना उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने समर्थकों और शुभचिंतकों को दी को दी। सुजीत चौधरी ने अपने संदेश में लिखा कि मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, मुझसे 3 दिन में संपर्क में आए लोग जांच कराएं। साथ ही उन्होंने बताया कि वह बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, इसलिए खुद ही सेल्फ आइसोलेटेड थे। इसके बाद भी एहतियात के तौर पर उन्होंने कोरोना की जांच कराई, जिसमें पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अब उनकी जांच विधिवत की जा रही है।
बताया जा रहा है कि 15 सितंबर को भी विधायक की तबीयत खराब थी, लेकिन उन्होंने एसडीएम कार्यालय में कांग्रेस के प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान शिरकत की, इसे लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने भी उन्हें कार्यक्रम में ना आने की सलाह दी थी। ऐसे में सैकड़ों लोग कार्यक्रम में शामिल हुए थे। लिहाजा कांग्रेस के कार्यकर्ता और आम जनों में भी इसे लेकर काफी चिंता की स्थिति देखी जा रही है।
गौरतलब है कि प्रशासन लगातार कार्यक्रमों को लेकर गाइडलाइन जारी कर रहा है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की भी अपील कर रहा है, इसके बाद भी 15 सितंबर को जो रैली हुई थी उसमें डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ी थी। ऐसे में कई लोगों के स्वास्थ्य को खतरा बना हुआ है। इसे लेकर विधायक चौधरी से भी बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।