
परासिया। कोयलांचल में कोरोना के बढ़ते मरीजों ने नागरिकों की चिंताएं बढ़ा दी है। व्यापारी भी इससे चिंतित हो गए हैं। कोरोना की चैन तोड़ने के लिए पहले सर्राफा व्यापारियों ने पहल की। शिव मंदिर में बैठक कर उन्होंने तीन दिन के लिए प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया। इसके बाद कपड़ा व्यापारियों ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया है।
रविवार, सोमवार और मंगलवार को दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया गया है। सर्राफा व्यापारियों ने शुक्रवार से दुकानों में इसकी सूचना भी लगा दी कि तीन दिन दुकानें बंद रहेगी। रेडिमेड और कपड़ा व्यापारियों ने भी इस आशय की सूचनाएं सोशल नेटवर्किंग पर डाली। गौरतलब है कि सब्जी विक्रेता संघ पहले ही रविवार को दुकानें नहीं लगाने की घोषणा कर चुका है।
बजरंग दल जिला बैठक 27 को
परासिया। बजरंग दल की जिला बैठक का आयोजन परासिया में 27 सितंबर के शाम चार बजे से किया गया है। बजरंग दल जिला बैठक में मुख्य रूप से राव उदय प्रताप सिंह बजरंग दल प्रांत संयोजक महाकौशल प्रांत एवं तरस्वी उपाध्याय छिंदवाड़ा विभाग संयोजक उपस्थित रहेंगे। बजरंग दल जिला संयोजक भोलू जयराम चौधरी ने उपस्थिति की अपील की है। प्रखंड संयोजक अपने अपने प्रखंडों में नियुक्ति की सूचियां बनाकर साथ लाएंगे। बैठक में बजरंग दल जिला टोली संयोजक, सह संयोजक एवं आयाम एवं बजरंग दल प्रखंड टोली संयोजक, सह संयोजक उपस्थित रहेंगे।
युवा मोर्चा ने किया पौधारोपण
परासिया। भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल की जयंती के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा फलदार एवं छायादार पौधे रोपे गए। मुख्य रूप से युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नरेश चौरिया, चांदामेटा अध्यक्ष अंकित चौरसिया, राहुल वासनिक नीलेश प्रजापति शिवम मालवी इरफान खान केतन उज्जेनकर मनीष चौहान उपस्थित रहे।
रावनवाड़ा में पुलिस सहायता केंद्र शुरू
परासिया। रावनवाड़ा में पुलिस सहायता केंद्र शुक्रवार को शुरू हुआ। शिवपुरी थाना प्रारंभ होने के पहले पूरे क्षेत्र के कानून व्यवस्था रावनवाड़ा चौकी के सुपुर्द थी, बड़े क्षेत्र को देखते हुए यहां थाना शुरू किया गया। रावनवाड़ा क्षेत्र में चौकी न होने से व्यवस्था गड़बड़ा रही थी। अपराधिक गतिविधियां भी बढ़ रही थी। नागरिकों की मांग थी कि रावनवाड़ा में चौकी शुरू की जाए। पिछले दिनों पुलिस अधिक्षक विवेक अग्रवाल शिवपुरी थाना का निरीक्षण करने आए थे। उस समय उन्होंने चौकी भवन को भी देखा था। उस समय स्थानीय नागरिकों ने मांग की थी कि रावनवाड़ा में चौकी शुरू की जाए।
कांग्रेस का किसान आंदोलन स्थगित
परासिया। 28 सितंबर को होने वाला किसान आंदोलन कांग्रेस ने स्थगित कर दिया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता वीर बहादुर सिंह ने बताया कि कोरोना बीमारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए किसान आंदोलन स्थगित कर दिया गया है। केंद्र सरकार के नए कृषि अध्यादेश के विरोध में कांग्रेस विशाल कृषि आंदोलन करने जा रही थी। इस आंदोलन में पूरे क्षेत्र के किसानों को लाने की कांग्रेस की तैयारी थी।