घर, घर विराजे गजानन
छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण के चलते इस साल गणेशोत्सव में पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित नहीं की गई है। लिहाजा इस बार पंडाल के बजाय घर, घर लोगों विधि विधान के साथ प्रतिमा स्थापित की है। जो काफी आकर्षक नजर आ रही हैं। फोटो 6 परासिया रोड पर अधिवक्ता स्मिता गंगराड़े के निवास पर स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा फोटो 9 छोटी बाज
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 27 Aug 2020 04:15:57 AM (IST)
Updated Date: Thu, 27 Aug 2020 04:15:57 AM (IST)
छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण के चलते इस साल गणेशोत्सव में पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित नहीं की गई है। लिहाजा इस बार पंडाल के बजाय घर, घर लोगों विधि विधान के साथ प्रतिमा स्थापित की है। जो काफी आकर्षक नजर आ रही हैं।
फोटो 6
परासिया रोड पर अधिवक्ता स्मिता गंगराड़े के निवास पर स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा
फोटो 9
छोटी बाजार में गगन चौरसिया के निवास पर स्थापित गणेश प्रतिमा।
फोटो 12
उमरानाला में नगर में पंकज विश्वकर्मा के निवास स्थान पर विराजित गणेश प्रतिमा आकर्षण का केंद्र है।