कंटेनर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत
फोटो 7 सिमरिया मंदिर के समीप हुआ हादसा, तेज रफ्तार बना हादसे का कारण छिंदवाड़ा। नागपुर मार्ग पर हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है प्रतिदिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। मंगलवार की दोपहर मोहखेड़ से छिंदवाड़ा आ रहे बाइक सवारों को सिमरिया के समीप कंटेनर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गइ
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 02 Sep 2020 04:11:19 AM (IST)
Updated Date: Wed, 02 Sep 2020 04:11:19 AM (IST)

फोटो 7 सिमरिया मंदिर के समीप हुआ हादसा, तेज रफ्तार बना हादसे का कारण
छिंदवाड़ा। नागपुर मार्ग पर हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है प्रतिदिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। मंगलवार की दोपहर मोहखेड़ से छिंदवाड़ा आ रहे बाइक सवारों को सिमरिया के समीप कंटेनर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहखेड़ के ग्राम घोघरी निवासी मोनू पिता पदाली उईके (26) तथा ग्राम तंसरा निवासी राजकुमार पिता शिवराम सिरसाम (25) दोपहर दो बजे अपने घर से छिंदवाड़ा आ रहेथे रास्ते में सिमरिया हनुमार मंदिर के समीप छिंदवाड़ा की ओर से आ रहे कंटनेर ने दुपहिया सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मोनू का एक पैर व हाथ कट गए तथा उसकी मौके पर मौत हो गई जबकि उसका साथी राजकुमार गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत बिगड़ने पर राजकुमार को जिला अस्पताल से नागपुर रेफर किया गया है। मोहखेड़ पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले को जांच में लिया है। पुलिस कंटेनर चालक की तलाश में जुट गई है।