एक माह पुराना क्षत विक्षत अवस्था में मिला युवक का शव
जानवरों ने खा लिया शव का सिर, कुंडीपुरा थाना के चौरई मार्ग का मामला छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा थाना अंतर्गत चौरई मार्ग पर श्रीजी रिसोर्ट के समीप शासकीय नर्सरी के पीछे बुधवार की सुबह युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। थोड़ी देर में कुंडीपुरा पुलिस टीआई समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। कुंडीपुरा थाना प्रभारी एसआई महेंद्र मिश्रा ने बताया कि शव
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 20 Aug 2020 04:05:37 AM (IST)
Updated Date: Thu, 20 Aug 2020 04:05:37 AM (IST)

जानवरों ने खा लिया शव का सिर, कुंडीपुरा थाना के चौरई मार्ग का मामला
छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा थाना अंतर्गत चौरई मार्ग पर श्रीजी रिसोर्ट के समीप शासकीय नर्सरी के पीछे बुधवार की सुबह युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। थोड़ी देर में कुंडीपुरा पुलिस टीआई समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। कुंडीपुरा थाना प्रभारी एसआई महेंद्र मिश्रा ने बताया कि शव सड़क से 40 फीट नीचे की तरफ शासकीय नर्सरी के पीछे झाड़ियों में देखा गया। शव एक माह पुराना लग रहा है जिसे जानवरों ने शव को नोच खाया है, जिसके कारण शव क्षत विक्षत अवस्था में हो गया है। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है जिसका पीएम कराया गया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि युवक की मौत कैसे हुई और वह किस अनहोनी का शिकार हुआ इन सब सवालों के जबाव पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ हो जाएगा। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने यह पाया है कि यह शव किसी ग्रामीण या फिर मानसिक विक्षप्ति हो सकता है। युवक ने जो पेंट पहना हुआ है उसमें बेल्ट की जगह पर रस्सी बंधी हुई है। युवक की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट को खंगाला जा रहा है वहीं कद काठी व पहने हुए कपड़ों से आसपास के ग्रामों में पुलिस पूछताछ कर रहा है। बुधवार की सुबह खतरी टाइल्स का कर्मचारी जंगल में फूल लेने गया था तब उसने शव को देखा था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी।