- किसानों का आरोप- नेताओं ने कर्जमाफी को लेकर झूठ बोला व वादाखिलाफी की
फोटो-25रचच-15 खिरकिया/छीपाबड़। थाने में केस दर्ज कराने आवेदन देते हुए।
खिरकिया/छीपाबड़ (नवदुनिया न्यूज)।
भाजपा किसान मोर्चा एवं क्षेत्र के किसानों ने शुक्रवार को छीपाबड़ पुलिस थाने में एक आवेदन देकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के लिए एक आवेदन दिया है। आवेदन में लिखा गया है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के वक्त अपने घोषणा पत्र में सरकार बनने और दस दिन में किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्जा माफ करने का आश्वासन दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कमलनाथ ने अनेक सभाओं में इस बात को दोहराया था, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उन्होंने किसानों का कर्जा माफ नहीं कर मतदाताओं के साथ वादाखिलाफी की।
कांग्रेस के आश्वासन के कारण कई किसान डिफाल्टर हो गए और समय पर खाद बीज भी नहीं ले सके। इसलिए किसान इन दोनों के विरुद्ध जनता के साथ धोखाधड़ी करने पर एफआइआर दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं। आवेदन देने वालों में भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रामविलास गुर्जर, खिरकिया नप के पूर्व अध्यक्ष गंगाविशन मुनीम, मंडी के पूर्व उपाध्यक्ष शैतानसिंह पंवार, जनपद के पूर्व सदस्य मयाराम यादव, भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री ओमप्रकाश चौहान, विजय सिंह देवड़ा, हंसराज विश्नोई, नारायण बोस, बद्रीप्रसाद विश्नोई, भजनलाल विश्नोई, रूपनारायण राजपूत, ब्रजेश राजवैद्य सहित अन्य किसान व भाजपा नेता शामिल थे।