रोजगार मेले में पंजीकृत 95 में से 72 युवाओं का चयन
-ग्राम मगरधा में हुआ रोजगार मेले का आयोजन फोटो- 18रचच-15 हरदा। ग्राम मगरधा में आयोजित रोजगार मेले में शामिल युवा। हरदा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखंड हरदा द्वारा शुक्रवार को ग्राम मगरधा की शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्ना कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sat, 19 Sep 2020 04:05:05 AM (IST)
Updated Date: Sat, 19 Sep 2020 04:05:05 AM (IST)
-ग्राम मगरधा में हुआ रोजगार मेले का आयोजन
फोटो- 18रचच-15 हरदा। ग्राम मगरधा में आयोजित रोजगार मेले में शामिल युवा।
हरदा (नवदुनिया प्रतिनिधि)।
मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखंड हरदा द्वारा शुक्रवार को ग्राम मगरधा की शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्ना कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस मेले में नव किसान बायोटेक कंपनी से भी अनंत जोशी, फिलिप कार्ड कंपनी से लोकेंद्र, महिमा कंपनी से बालकृष्ण तथा वर्धमान फेब्रिक कंपनी बुधनी से श्रवण उपस्थित हुए। आरसेटी हरदा से सुरेश धनगर उपस्थित रहे। वर्चुअल ऑनलाइन के माध्यम से एसआईएस कंपनी नीमच, महिमा कंपनी पीथमपुर एवं टी एंड एल कंपनी अहमदाबाद द्वारा युवकों को कंपनी के बारे में जानकारी से अवगत कराया गया। रोजगार मेले में 95 युवक-युवतियों द्वारा पंजीयन कराया गया। मेले में विभिन्ना कंपनियों द्वारा 72 युवाओं का चयन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच रेवा वाई पति तुलसीराम शिंदे, ग्रामीण आजीविका मिशन हरदा से संजय बटाने , लोकेश रावत, सुमित राठौर एवं देवेंद्र वर्मन उपस्थित रहे।