दंपती ने खेत में लगा रखे थे गांजे के 90 पौधे, पुलिस ने की कार्रवाई
43 किलो गांजे की कीमत है 86 हजार रुपए फोटो-12 बिछुआ थाने के ग्राम जैतपुर में दंपती गिरफ्तार छिंदवाड़ा। चोरी छिपे गांजे की खेती के कई मामले पुलिस के सामने आए हैं। हाल ही में चौरई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को पकड़ा था जिसने खेत में गांजे के पौधे लगा रखे थे। इसी तरह बिछुआ पुलिस ने भी मंगलवार को कार्रवाई करते हुए ग
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 26 Aug 2020 04:00:54 AM (IST)
Updated Date: Wed, 26 Aug 2020 04:00:54 AM (IST)
43 किलो गांजे की कीमत है 86 हजार रुपए
फोटो-12
बिछुआ थाने के ग्राम जैतपुर में दंपती गिरफ्तार
छिंदवाड़ा। चोरी छिपे गांजे की खेती के कई मामले पुलिस के सामने आए हैं। हाल ही में चौरई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को पकड़ा था जिसने खेत में गांजे के पौधे लगा रखे थे। इसी तरह बिछुआ पुलिस ने भी मंगलवार को कार्रवाई करते हुए ग्राम जैतपुर में कार्रवाई करते हुए दंपती को पकड़ा है जिन्होंने अपने खेत में गांजे के 90 पौधे लगा रखे थे। मामला खमारपानी चौकी अंतर्गत ग्राम का है पुलिस ने सूचना के आधार पर पहुंचकर कार्रवाई की तथा गांजे के 90 पौधे जिनका वजन 43 किलो है तथा कीमत 86 हजार रुपए हैं। पुलिस ने जैतपुर निवासी सुमरलाल पिता पैकू नौरे (58) निवासी बर्रावाला खेत तथा उसकी पत्नी पूनी नौरे (55) के खिलाफ अवैध मादक पदार्थ रखने व खेती करने को लेकर एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में बिछुआ थानाप्रभारी राजेश पटेल, चौकी प्रभारी खमारपानी उनि कविता पटले, आरक्षक विनोद, मनोज सिंह, सैनिक विजयनंदन का विशेष सहयोग रहा था।