वार्ड नंबर दो के लोगों ने किया था विरोध
4. विरोध के कुछ दिनों बाद सीवरेज कंपनी ने कार्य शुरू कर दिया।
छिंदवाड़ा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। नगर निगम ने शहर के वार्ड नंबर दो में सीवरेज की खुदाई के बाद हुए गड्ढे का सुधार कार्य शुरू कर दिया। बारिश के कारण सीवरेज के लिए हुए खुदाई कार्य में जो लापरवाही बरती गई थी। इससे लोग काफी परेशान हो गए थे।कइई बार शिकायत और विरोध प्रदर्शन के बाद गड्ढे भरना शुरू किया गया है।
सीवेज लाइन के लिए सड़क पर खोदे गए गड्ढों को ठीक से नहीं भरा गया था इससे लोगों को आवागमन में समस्या हो रही थी। गड्ढों में पानी भरने से हादसे भी हो रहे थे।
ननि के ग्रामीण क्षेत्रों में चलना दूभरः
शहर के वार्ड नंबर दो गायत्री वार्ड में फॉरेस्ट कॉलोनी में लोगों के घरों के सामने सीवरेज पाइप लाइन के लिए गड्ढे तो खोदे गए लेकिन कार्य अधूरा छोड़ दिया गया। बार-बार ननि अधिकारियों को सड़कें सुधारने के लिए आवेदन किया गया लेकिन सुधार नहीं हुआ तो वार्ड के लोगों ने अपने विरोध का नया तरीका निकाल लिया। सीवरेज के लिए खोदे गड्ढे में पौधे लगाकर लोगों ने विरोध किया। विरोध का यह असर हुआ कि नगर निगम के अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लिया और अब सुधार कार्य शुरू हो गया है। गौरतलब है कि नगर निगम में शामिल किए गए 24 गांवों में सीवरेज का कार्य किया गया है। जो लोगों के लिए समस्या बना हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में पुरानी सड़कों व अन्य रास्तों को खोदकर सीवरेज का कार्य किया गया, लेकिन सुधार कार्य नहीं होने तथा बारिश होने से इन मार्गों पर चलना दूभर हो गया है। सीवरेज कंपनी ने ग्रामीण क्षेत्रों में सीवरेज का कार्य काफी पहले शुरू कर दिया था लेकिन कच्ची सड़कें होने से सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं।
सीवरेज कंपनी को साफ निर्देशित किया गया है कि जहां पर कार्य किया गया है या फिर किया जा रहा है वहां पर सुधार कार्य करना है। जहां कंपनी की लापरवाही सामने आ रही है वहां पर सुधार कार्य किया जा रहा है।
- हिमांशु सिंह, आयुक्त, नगर निगम छिंदवाड़ा।