लीड...
पूरी क्षमता के साथ बसों के संचालन शुरू करने के हुए हैं आदेश
फोटो 3 और 4
सूने हैं बस स्टैंड, परेशान हो रहे यात्री
छिंदवाड़ा। राज्य शासन ने साढ़े चार माह बाद गुरुवार से पूरी क्षमता के साथ बसों का संचालन शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं, लेकिन इसके बाद भी जिले में बसों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है। बस ऑपरेटर राज्य शासन के आदेश के बाद अब भी टैक्स माफी के बाद ही बसों के संचालन की बात कर रहे हैं। जब तक राज्य सरकार डीजल के भाव में कमी नहीं करती तथा टैक्स माफी नहीं करती तब तक राज्य बस ऑपरेटर संघ प्रदेश भर बस नहीं चलाने की बात पर अड़ा हुआ है। कई महीनों से जिले में बसों का संचालन नहीं होने से लोगों का यात्रा करने में परेशानी हो रही है उन्हें मनमाने दाम पर प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। देखने में आया है कि लोग बसों के बंद होने से दुपहिया वाहनों से ज्यादा सफर कर रहे हैं। अन्य शहरों में रहने वाले ट्रेन व बस के बंद होने से दुपहिया वाहन से ही अपने शहर आ रहे हैं। त्योहारों पर लोग अपने घर पहुंचते है ऐसे में सबसे ज्यादा समस्या आ रही है। राज्य सरकार ने पहले 50 प्रतिशत क्षमता के साथ यात्री बसों के संचालन की अनुमति दी थी लेकिन तब से ही बस ऑपरेटर टैक्स माफी की मांग पर है।
- बस ऑपरेटर नहीं मान रहे, बस चालक व कंडक्टर परेशान
राज्य शासन व बस ऑपरेटर अपनी अपनी बातों पर अड़े हुए है जिसका खामियाजा बसों में काम करने वाले ड्राइवरों व कंडक्टरों को चुकाना पड़ रहा है। लॉकडाउन के बाद बसों का संचालन होता तो उन्हें रोजगार मिलता लेकिन बसों के थमे पहिए के कारण वर्तमान में बस के चालक व कंडक्टर अन्य व्यवसाय व नौकरी करने के मजबूर हैं। बस स्टैंड पर बसों को कमीशन पर भरने का काम करने वाले सौहेल वर्तमान में फल की दुकान लगा रहे हैं।
- 4 गुना किराया वसूल रहे वाहन चालक
वर्तमान में ट्रेन व बसों का संचालन बंद है ऐसे में निजी वाहन चालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं जहां पर नागपुर जाने के लिए 250 रुपए किराया लगता है तो वर्तमान में 500 रुपए से लेकर 1000 रुपए किराया वसूला जा रहा है। यही स्थिति अन्य स्थानों भोपाल, इंदौर, सिवनी, जबलपुर जाने वाले यात्रियों के साथ हो रही है दो हजार रुपए से लेकर तीन हजार रुपए किराया वसूला जा रहा है।
- सिटी बसों ने जारी कराए तीन परमिट
परिवहन विभाग ने तीन माह के टैक्स को फिलहाल नहीं पटाते हुए वर्तमान महीने का टैक्स पटाते हुए परमिट जारी करने की सुविधा बस ऑपरेटरों को फिलहाल दी थी उसके बाद भी बसों के परमिट जारी नहीं किए गए। नगर निगम द्वारा संचालित तीन सिटी बसों ने परमिट जारी कराया है जिनका संचालन जिले में चार मार्गो सांवरी, शिवपुरी, लावाघोघरी तथा एक स्थान पर किया जा रहा है।
- इनका कहना है।
. राज्य सरकार जब तक टैक्स माफी नहीं करती है तथा इसके साथ ही डीजल के भाव में कमी नहीं की जाती है जैसे दिल्ली में 9 रुपए लीटर में की गई है। मप्र बस ऑपरेटर एसोसिएशन के आव्हान पर प्रदेश भर में बसों का संचालन बंद किया गया है। जो निर्णय होगा बस मप्र बस एसोसिएशन के आधार पर ही होगा।
राजू मिगलानी, बस ऑपरेटर, छिंदवाड़ा।
. बस ऑपरेटर टैक्स माफी की बात पर लगे हुए है परमिट जारी नहीं करा रहे है। बस ऑपरेटर एसोसिएशन बसों का संचालन अभी नहीं कर रहा है। वर्तमान माह का परमिट जारी कराना चाहे तो बस ऑपरेटर करा सकते है। आगे निर्णय के बाद बसों का संचालन शुरू होगा।
ॅॅसुनील कुमार शुक्ला, आरटीओ, छिंदवाड़ा।