बिना मास्क के घर से निकलना पड़ा भारी
शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस व ननि कर्मचारी कर रहे कार्रवाई फोटो- 1 चार फाटक के समीप कार्रवाई करते पुलिस कर्मी व ननि कर्मी। छिंदवाड़ा। जिले में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए अब पहले से और ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है, उसके बाद भी कुछ लोग हैं जो रात्रि में लॉकडाउन सहित अन्य नियमों को तोड़ते साफ देखे
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sat, 22 Aug 2020 04:08:16 AM (IST)
Updated Date: Sat, 22 Aug 2020 04:08:16 AM (IST)

शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस व ननि कर्मचारी कर रहे कार्रवाई
फोटो- 1
चार फाटक के समीप कार्रवाई करते पुलिस कर्मी व ननि कर्मी।
छिंदवाड़ा। जिले में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए अब पहले से और ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है, उसके बाद भी कुछ लोग हैं जो रात्रि में लॉकडाउन सहित अन्य नियमों को तोड़ते साफ देखे जा सकते हैं। घरों से निकलने के दौरान उनके चेहरे पर मास्क नजर नहीं आ रहा है। नगर निगम व पुलिस लगाातर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल रहे है तथा उन्हें मास्क लगाने व नियमों का पालन करने के लिए जागरुक कर रहे हैं। नगर निगम एवं पुलिस टीम द्वारा स्थानीय चार फाटक में संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया और बिना मास्क के घर से निकलने घुमने वाले लोगो पर चालानी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया। साथ ही दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की सख्तहिदायत भी दी। कार्यवाही के दौरान पुलिस विभाग से एसआई वर्मा, संतोष साहू और नगर निगम से दुर्गेश रघुवंशी सहित अन्य उपस्थित रहे।
- शहर के चौक चौराहों पर पुलिस व ननि कर्मी तैनात
अन्य जिलों के अपेक्षा जिले के लोग कोरोना को लेकर ज्यादा अलर्ट नजर आ रहे हैं इसके साथ ही पुलिस व नगर निगम कर्मचारी शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर तैनात किए गए हैं जो वहां से गुजरने वाले लोगों पर नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई कर रहे हैं। जिसका असर शहर में देखने को मिल रहा है लोग मास्क में नजर आ रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों पर भी ननि कर्मचारी घूम-घूमकर यहां वहां थूकने वालों तथा मास्क नहीं लगानें वालों पर कार्रवाई कर रहे हैं।