दो रहवासियों की पॉजिटिव रिपोर्ट से प्रशासन सक्रिय
दमुआ। बुधवार को शहर के दो रहवासियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही प्रशासन ने एहतियातन सक्रियता दिखाते हुए महामारी से जुड़े दिशा निर्देशों का पालन कराया। नायब तहसीलदार प्रजीत बंसोड़ और नपाध्यक्षᅠसुभाष गुलबांके, सीएमओ डीपी खंडेलकर क्षेत्र के उन दो वार्डो में पहुंचे। शासन की गाइडलाइन के मुताबिक उनके संपर्क में आए लोगों की जानका
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 03 Sep 2020 04:05:06 AM (IST)
Updated Date: Thu, 03 Sep 2020 04:05:06 AM (IST)
दमुआ। बुधवार को शहर के दो रहवासियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही प्रशासन ने एहतियातन सक्रियता दिखाते हुए महामारी से जुड़े दिशा निर्देशों का पालन कराया। नायब तहसीलदार प्रजीत बंसोड़ और नपाध्यक्ष सुभाष गुलबांके, सीएमओ डीपी खंडेलकर क्षेत्र के उन दो वार्डो में पहुंचे। शासन की गाइडलाइन के मुताबिक उनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी ली ,संबंधितों से मिले उन्हें होम क्वारनटाइन रहने की ताकीद के साथ अन्य प्रशासनिक कार्रवाई की। नायब तहसीलदार प्रजीत बंसोड़ तथा नपाध्यक्ष सुभाष गुलबाके ने बताया कि क्षेत्र के दो रहवासियो की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है ।इनमें से एक मरीज पहले से ही अस्पताल में भर्ती है। वहीं दूसरे को चिकित्सा के लिए भिजवाने की व्यवस्था की जा रही है ।प्रशासनिक आधिकारी ने बताया दोनों रहवासियों की ट्रेवलिंग रिपोर्ट नहीं है।