रिंग रोड पर दौड़ रहे ट्रैक्टरों में लगाए गए रिफलेक्टर
गुरुवार को 80 वाहनों को पकड़ा फोटो 5 परिवहन अमला लगातार कर रहा कार्रवाई छिंदवाड़ा। परिवहन विभाग के निर्देश पर परिवहन अमला जिले भर में कार्रवाई करते हुए ट्रेक्टर व अन्य बड़े वाहनों पर रिफलेक्टर लगाने के कार्य में जुटा हुआ हैं। गुरुवार को परिवहन अमला रिंग रोड पर दौड़ रहे वाहनों को पकड़ा, तकरीबन 80 वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए। प
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 21 Aug 2020 04:12:55 AM (IST)
Updated Date: Fri, 21 Aug 2020 04:12:55 AM (IST)

गुरुवार को 80 वाहनों को पकड़ा
फोटो 5
परिवहन अमला लगातार कर रहा कार्रवाई
छिंदवाड़ा। परिवहन विभाग के निर्देश पर परिवहन अमला जिले भर में कार्रवाई करते हुए ट्रेक्टर व अन्य बड़े वाहनों पर रिफलेक्टर लगाने के कार्य में जुटा हुआ हैं। गुरुवार को परिवहन अमला रिंग रोड पर दौड़ रहे वाहनों को पकड़ा, तकरीबन 80 वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत तथा परिवहन आयुक्त ने प्रदेश भर में वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान शुरू किया है जिसके बाद से यातायात पुलिस व परिवहन विभाग लगातार कार्रवाई में जुटा हुआ हैं। गौरतलब है कि बारिश के दौरान देखने में आया है कि ट्रैक्टर व अन्य वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर नहीं होने से हादसे होते हैं। सड़क किनारे खड़े वाहनों से दोपहिया सवार व अन्य वाहन आ भिड़ते हैं जिससे लोगों की जान पर बन आती है। आरटीओ सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि ट्रैक्टर व अन्य बड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर व रेडियम लगाने का जो अभियान शुरू किया गया है वह लगातार चलाया जाएगा। परिवहन अमला जिलेभर में कार्रवाई करते हुए ऐसे वाहनों पर कार्रवाई कर रहा है तथा रिफलेक्टर लगाते हुए वाहन चालक को समझाइश दी जा रही है।