पिता ने दी शिक्षा की पूंजी
पिता ने दी शिक्षा की पूंजी फोटो - प्रेमचंद राय दिनेश राय के नाम से तर्पण स्वर्गीय प्रेमचंद राय कृषि अधिकारी के रूप में 1968 से 1996 तामिया और देलाखारी फार्म में पदस्थ रहे। उनके बेटे छात्रावास अधीक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष दिनेश राय ने बताया कि पिता माता पिता के त्याग संघर्ष के बलबूते आज हमारा परिवार समाज में प्रतिष्ठा के साथ स्थापित है। 1995 में मात
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Mon, 07 Sep 2020 04:04:58 AM (IST)
Updated Date: Mon, 07 Sep 2020 04:04:58 AM (IST)
पिता ने दी शिक्षा की पूंजी
फोटो -
प्रेमचंद राय दिनेश राय के नाम से
तर्पण
स्वर्गीय प्रेमचंद राय कृषि अधिकारी के रूप में 1968 से 1996 तामिया और देलाखारी फार्म में पदस्थ रहे। उनके बेटे छात्रावास अधीक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष दिनेश राय ने बताया कि पिता माता पिता के त्याग संघर्ष के बलबूते आज हमारा परिवार समाज में प्रतिष्ठा के साथ स्थापित है। 1995 में माता कुसुम राय के निधन के बाद पिता ने पांच भाई बहनों के परिवार को शिक्षित सक्षम बनाया। उनका निधन 27 जनवरी 2020 को हुआ। स्व.पीसी राय के पुत्र शिक्षक देवेंद्र राय, दिनेश राय, सुरेश राय आज समाज के प्रतिष्ठित मुकाम पर हैं। आज भी पूरा परिवार नम आंखो से पिता को स्मरण कर उनके पदचिन्हों पर चल रहा है।