लॉकडाउन के बाद जमकर बिके दो पहिया वाहन
- तामिया के पातालकोट क्षेत्र में ग्रामीणों ने खरीदे 538 दो पहिया वाहन तामिया (नवदुनिया न्यूज)। आदिवासी बहुल इलाके तामिया में लॉकडाउन के बाद 18 मई से अगस्त के पहले सप्ताह तक मोटर साइकिल बिक्री का रिकार्ड पार कर गया है। लॉकडाउन में वनोपज की आमदनी और मनरेगा से मिले रोजगार ने जनजातीय समाज को मजबूत कर दिया। जिले में सभी ऑटो मोबा
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Mon, 24 Aug 2020 04:03:54 AM (IST)
Updated Date: Mon, 24 Aug 2020 04:03:54 AM (IST)

- तामिया के पातालकोट क्षेत्र में ग्रामीणों ने खरीदे 538 दो पहिया वाहन
तामिया (नवदुनिया न्यूज)।
आदिवासी बहुल इलाके तामिया में लॉकडाउन के बाद 18 मई से अगस्त के पहले सप्ताह तक मोटर साइकिल बिक्री का रिकार्ड पार कर गया है। लॉकडाउन में वनोपज की आमदनी और मनरेगा से मिले रोजगार ने जनजातीय समाज को मजबूत कर दिया। जिले में सभी ऑटो मोबाइल कंपनियों के ग्रामीण इलाकों में सब डीलर कार्यरत हैं। तामिया में लॉकडाउन के बाद से सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन पातालकोट के ग्रामीणों ने खरीदे।
हर साल ऑटो मोबाइल कंपनियों के सब डीलर दशहरा व दीपावली में ही व्यवसाय करते थे, इस बार सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन ग्रामीण इलाकों में ही बिके हैं। तामिया में ऑटो मोबाइल शोरूम के संचालक एडवोकेट हरभजन साहू ने बताया कि लॉकडाउन के बाद 18 से 31 मई तक 55, जून में 106 जुलाई में 77 और अगस्त में अब 10 वाहन ग्रामीणों ने खरीदे हैं। कुल 248 वाहन बिके। एक अन्य शोरूम के संचालक अनिल क्षत्रिय ने बताया कि जून और जुलाई में कुल 170 वाहनों की बिक्री हुई है। 6 अगस्त को तामिया के पावर हाउस कॉलोनी में कोरोना के एक ही परिवार में 3 मरीज पाए जाने के बाद से वहां की सारी दुकानें कंटेंनमेंट क्षेत्र में होने से बंद कर दी गई हैं। इसी तरह मनमोहन साहू ने बताया कि उनके शोरूम से 50 से अधिक व मनीष पटेल ने बताया कि लॉकडाउन के बाद अब तक 70 से अधिक वाहन बिके हैं। इसी दौरान कंपनी का स्टॉक खत्म होने से पर्याप्त आपूति नहीं हो पाई। तामिया में रिकार्ड 538 से अधिक दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई है।