सौंसर थाने में पदस्थ एएसआई का निधन
फौटो 9
एएसआई राजेंद्र निर्मलकर
फोटो 8
थाना स्टाफ ने जताया शोक
नोट अपडेट खबर है
छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। सौंसर थाना में पदस्थ एएसआई राजेंद्र निर्मलकर का कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण शुक्रवार को निधन हो गया। जानकारी देते हुए सौंसर थाना प्रभारी सियाराम सिंग गुजर द्वारा बताया गया कि विगत कुछ दिन पूर्व से थाने में पदस्थ 60 वर्षीय एएसआई राजेंद्र निर्मलकर का गुरुवार को अचानक स्वस्थ खराब हुआ। जिन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए सौंसर सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर द्वारा उपचार के दौरान जांच करने पर उन्हें मृत घोषित किया गया। वहीं शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। मौत के बाद जो रिपोर्ट आई उसमें वो कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा पीएम कर मृतक एएसआई का मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया। जिसके बाद सौंसर थाना परिसर में पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में थाना स्टाफ द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उन्हें श्रृद्धांजलि दी गई। श्री निर्मलकर सौंसर थाना में विगत 2 वर्ष से एएसआई के पद पर पदस्थ थे। उनके निधन पर थाना स्टाफ के अलावा नगरवासियों ने शोक व्यक्त किया है। इस दौरान जिला थाना रक्षित प्रभारी प्रवीण नायडू, एसडीओपी एसपी सिंह, थाना प्रभारी सिया राम सिंह गुर्जर, एसआई विमल वासुकी सहित थाना स्टॉप व शुकाकुल परिवार मौजूद रहा।
चौरई में पदस्थ जज समेत चार लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
छिंदवाड़ा। शुक्रवार को जिले में कोरोना के 25 नए मरीज मिले हैं। जिसमें चौरई के व्यवहार न्यायालय के जज और तीन कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बिछुआ में भी पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। छिंदवाड़ा शहर में भी 14 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके साथ ही अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1181 हो चुकी है। 752 मरीज इलाज करवाकर ठीक हो चुके हैं, वहीं 17 मरीजों की मौत हो चुकी है, इसके अलावा 395 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहे हैं।
25 नए मरीज मिले
कुल संक्रमितों की संख्या 1181
ठीक हुए 752
मौत 17
ठीक हुए 395
व्यापारियों ने खुद किया बाजार बंद
फोटो 6
दमुआ में बाजार में पसरा रहा सन्नााटा
दमुआ। बड़े शहरों से लेकर गांवों की गलियों तक दस्तक दे चुके कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए व्यापारियों ने खुद दुकानें बंद करनी शुरू कर दी हैं। शुक्रवार को दमुआ में बाजार पूरी तरह बंद रहा। शहर में नंदौरा, दमुआ और नंदन कालीछापर के तमाम दुकानदारों ने व्यापारी मंडल के प्रस्तावित बंद को अपना समर्थन दिया। नतीजतन शहर के मुख्य मार्केट से लेकर मोहल्लों में संचालित दुकानें भी नहीं खुली। बैंक सहित सरकारी विभागों के कार्यालय जरूर खुले रहे। लोग खरीदारी करने के बदले महज रूरी काम के लिए ही निकले। शहर के बाजार में पसरे सन्नााटे ने बंद के सफल होने की गवाही दी।
इस बन्द का आह्वान स्थानीय व्यापारी मण्डल से जुड़े युवाओं की टोली ने किया था जिन्हें क्षेत्र में लगातार पाव फैलाते कोरोना के खतरे का अनुमान हो गया था और मार्केट में आ रहे ग्रामीणों की इस दिशा में बेफ़िक्री से भी वाकिफ़ थे ।