दमुआ। बीते चार माह से साप्ताहिक हाट बाजार नहीं लगने और ऐन हाट के दिन रविवार को लॉकडाउन जारी रहने की वजह से शहर के बाजार में पूरे छह दिन रौनक नजर आने लगी है लेकिन बाजार में आने वाले लोग चाहे वे शहरी हो या ग्रामीण अधिकतर कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति लापरवाह बने हुए हैं। सोमवार को स्थनीय पुलिस और निकाय ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए संक्रमण के प्रति लापरवाह लोगों पर चालानी कार्रवाई की। शाम को पुलिस का स्टॉफ निकाय कर्मचारी के साथ शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में निकला। रास्ते मे बेतरतीब खड़े वाहनों के मालिकों को पुलिस ने समझाइश दी। वहीं निकाय के मुलाजिम ने बगैर मास्क के खुले घूम रहे 24 लोगों पर जुर्माना ठोक कर मास्क लगाने की नसीहत दी।
पौनार की कार्यकारिणी गठित
अमरवाड़ा। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की कार्यकारिणी का गठन ग्राम पंचायत पौनार में किया गया। विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट रवि पालीवाल की अध्यक्षता में बैठक संपन्ना हुई। जिसमें प्रखंड के कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिले से विशेष रूप से बैठक में उपस्थित जिला मंत्री संतोष मिश्रा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ एवं प्रखंड संयोजक मनोज पटेल की उपस्थिति में प्रखंड मंत्री मुकेश सूर्यवंशी की अनुशंसा पर ग्राम पंचायत पौनार पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का गठन किया गया। जिसमें ग्राम के वरिष्ठ नागरिक और युवा शामिल हुए। ग्राम संयोजक हरवंश राजपूत सह संयोजक संदीप उईके, उपासना प्रमुख राजू वर्मा, गो रक्षा प्रमुख रवि वर्मा, सत्संग प्रमुख सतनारायण डेहरिया, विद्यालय प्रमुख विक्की यादव सुरक्षा प्रमुख बलदेव वर्मा की नियुक्ति की गई।
आईजी ने किया थानों का निरीक्षण
परासिया। संभाग के पुलिस महानिरीक्ष भगवत सिंह चौहान ने क्षेत्र के थानों का निरीक्षण किया। उनके साथ पुलिस अधिक्षक विवेक अग्रवाल उपस्थित रहे। परासिया, चांदामेटा, और कन्हान क्षेत्र के थानों का उन्होंने निरीक्षण किया। परासिया थाने के निरीक्षण के दौरान एसडीओपी अनिल शुक्ला, टीआई सुमेर सिंह जगेत, चांदामेटा थाने में टी.आई. बलवंत सिंह कौरव और स्टाफ उपस्थित रहा। उन्होंने स्टाफ से बात की। उनकी समस्याओं पर चर्चा की और कोरोना से सुरक्षति रहने के उपाय बताए।
बारिश से मकान ढहा, परिवार परेशान
परासिया। नगर के वार्ड क्रमांक ग्यारह में मोहन लाल चौरसिया का मकान बारिश के कारण गिर गया। बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने मकान को कमजोर कर ढहा दिया।
मकान ढहने की सूचना मिलने के बाद पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया, पवन सूर्यवंशी आदि उनके आवास पर पहुंचे और उनसे बातचीत की। पीड़ित परिवार से बात कर उनकी समस्याओं से तहसीलदार को अवगत कराया। परिवार को प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन उन्होंने दिया। तहसीलदार से उन्होंने मकान का निरीक्षण पटवारी से कराकर मुआवजा प्रकरण बनाने का आग्रह किया।
केंद्रीय विद्यालय में 11वीं में नहीं मिल रहा दाखिला
परासिया। केंद्रीय विद्यालय की समस्याओं को लेकर पालकों ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के आयुक्त के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विद्यालय की समस्यायें हल करने और 11वीं में दाखिले की समस्याओं को उठाया। पालकों ने कहा कि स्कूल की समस्याओं के कारण पालक गण परेशान हैं। विद्यालय में दस सालों से पढ़ने वाले बच्चों को दाखिला नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने विद्यालय की समस्या हल करने और दाखिला दिलाने की मांग की। अब्दुल आरिज, निसार अहमद, गोपाल राव संभारे, फिरोज बंटी, शहजाद खान, प्रभुदयाल साहू, अशोक शेन्डे, परसुराम साहू, रवि विश्वकर्मा, नरसिंग ओकाटे आदि ने ज्ञापन सौंपा।
पुलिस ने आठ जुआरियों से 26 सौ रुपये जब्त किए
परासिया। परासिया के बीजी साईडिंग में चल रहे जुएं पर परासिया पुलिस ने दबिश दी। आठ जुआरियों से 26 सौ दस रुपये जब्त किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में परासिया टीआई सुमेर सिंह जगेत ने स्टाफ के साथ बीजी साइडिंग में दबिश देकर 8 जुआड़ियों को रंगे हाथों पकड़ा। अर्जुन पिता डमरू लोखंडे, कमलेश पिता राजू मंदरे ,जगदेव पिता हरज लाल , प्रमोद पिता पंचम, आकाश पिता भारत सातनकर, संजीव पिता चम्पालाल , संतोष पिता सुखराम , श्याम पिता गोरेलाल उईके को पकडकर जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की। सहायक उपनिरीक्षक सियाराम परिहार, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश मालवीय कांस्टेबिल सुरेश, वैदेही, अनूप, सैनिक गोपी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
दुष्कर्म के आरोपित पर तीन हजार का ईनाम
परासिया। बारंगा तेली निवासी वीरेंद्र उर्फ वीरू विश्वकर्मा पिता शिव प्रसाद विश्वकर्मा पर पुलिस ने तीन हजार रुपयों का इनाम घोषित किया है। आरोपित के विरुद्ध धारा 366, 376, 120 बी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपित बीते कई महिनों से फरार है। टीआई सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि आरोपित का चेहरा लंबा, इकहरा बदन, रंग गेहुंआ है। पांच फुट चार उंचाई का यह आरोपित ऑटो चलाता था। दिखाई देने पर आरोपित की सूचना परासिया पुलिस को दी जा सकती है।