हरतालिका तीज को लेकर हुई ऑनलाइन प्रतियोगिता
फोटो 11
ऑनलाइन प्रतियोगिता में महिलाओं ने लिया भाग
छिंदवाड़ा। हरतालिका तीज के पावन अवसर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई। वर्तमान की स्थिति में कोरोना महामारी की चलते फिजिकल डिस्टेंसिंग का नियम पालन करना आवश्यकता है इसलिए प्रयास संस्था ने एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन कराया। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। हरतालिका तीज मुख्य रूप से महिलाओं का अपने परिवार के प्रति समर्पण एवं सुहाग श्रृंगार एवं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखने के साथ मनाया जाता है, क्योंकि वर्तमान स्थिति में एक साथ त्योहार मनाना मुमकिन नहीं था इसीलिए संस्था के सदस्यों ने ऑनलाइन सभी महिलाओं से पूजा में पारंपरिक रूप से उपयोग होने वाला फुलेरा एवं स्वयं की श्रृंगार की हुई फोटो ऑनलाइन बुलाए और उसी के आधार पर सम्मानीय निर्णायक मंडल द्वारा निर्णय किया गया।
दोनों प्रतियोगिताओं में विजेताओं ने बढ़ चढ़कर अपने प्रदर्शन की प्रस्तुति की इस प्रतियोगिता आयोजित करने में प्रयास संस्था अध्यक्ष श्वेता अर्पित नायक एवं कविता शर्मा का विशेष प्रयास रहा। कार्यक्रम को सफल करने में मार्गदर्शक अनीता तिवारी, नीरजा बाजपेयी का मार्गदर्शन रहा। अभिलाषा सोनी एवं सम्मानीय निर्णायक मंडल का भी सहयोग रहा। प्रयास संस्था के सदस्य अपर्णा शुक्ला, अर्पिता शुक्ला, जसवीर सिंह, कामिनी चंदेल, कीर्ति सोनी, माया शर्मा, स्मिता सोनी, मीनाक्षी, नीतू पटेल, निशा यादव,रश्मि नामदेव, संगीता नामदेव, साशी जखोटिया, अनीता पावर, श्वेता जैन, श्वेता साहू, सुचित्रा चक्रवर्ती, उषा करमेले, योगिता घोंगे ,वैशाली चौहान का सहयोग रहा।
ये रहे परिणाम
फुलेरा श्रृंगार
प्रथम राधा पांडे
द्वितीय रोली खरे
तृतीय संजीवनी सोनी
सांत्वना पुरस्कार
सीमा शुक्ला
संतोषी उपाध्याय
रिचा राय
पारंपरिक रूप से श्रृंगार के विजेता
प्रथम रिंकी सोनी
द्वितीय मीनाक्षी बाजपेयी
साक्षी सराफ
तृतीय
भावना शुक्ला
सांत्वना पुरस्कार
अर्चना सोनी
अंजना त्रिपाठी
मोना चौरसिया