- लॉकडाउन के कारण बंद कर दिए गए थे जल्दी गेट, पार्क पहुंचते है देशी व विदेशी पर्यटक
छिंदवाड़ा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। जिले से लगा हुआ पेंच नेशनल पार्क के गेट एक अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खुल जाएंगे। पार्क प्रबंधन गेट खुलने से पहले तैयारियों में जुट गया है। कोरोना संक्रमण में लगे लॉकडाउन के कारण इस वर्ष मार्च में पर्यटकों के लिए इसको बंद कर दिया था। अप्रैल के बाद पर्यटकों की एंट्री बंद हो जाती है, लेकिन उससे पहले भी मार्च में ही गेट बंद कर दिए थे। एक अक्टूबर से गेट खुलने के बाद पार्क प्रबंधन पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद जता रहा है, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अन्य प्रदेशों से पर्यटकों के आने की उम्मीद कम जताई जा रही है। पेंच नेशनल पार्क में बाघ के दीदार करने देश व विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं, लेकिन इस वर्ष तो विदेशी पर्यटक पार्क नहीं पहुंच पाएंगे। बताया जा रहा है कि प्रदेश के अन्य जिलों से पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या कम रहेगी, जबकि छिंदवाड़ा के पर्यटक ही बाघ के दीदार करने पहुंच सकते हैं।
बिछुआ के जमतरा में है एक गेटः
पेंच नेशनल पार्क में तीन गेट से एंट्री मिलती है सिवनी में टूरिया, कर्माझिरी और छिंदवाड़ा जिले में जमतरा गेट है जहां से पर्यटक प्रवेश करते हैं। इन गेटों पर पर्यटकों के लिए गाड़ियां उपलब्ध रहती है जो कि पेंच नेशनल पार्क का भ्रमण कराती है तथा बाघ के दीदार कराती है। पेंच नेशनल पार्क की ऑनलाइन बुकिंग भी की जाती है। गेट खुलने से पहले ही ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है।
इस वर्ष नहीं आए विदेशी पर्यटकः
पिछले वर्ष अक्टूबर से इस वर्ष जून माह के बीच पर्यटकों की संख्या कम हो गई। कोरोना संक्रमण के कारण गेट इस वर्ष जल्दी बंद कर दिए गए इस बीच 802देशी तथा 24 विदेशी पर्यटक पहुंचे थे। विदेशी पर्यटक पिछले वर्ष दिसंबर से पहले ही पार्क पहुंचे है। इस वर्ष विदेशी पर्यटक आने की उम्मीद पार्क प्रबंधन भी नहीं कर रहा है।
एक अक्टूबर से पेंच नेशनल पार्क के गेट खोले जाने हैं। कोरोना संक्रमण के चलते गेट इस वर्ष जल्दी बंद कर दिए गए थे। एक अक्टूबर को लेकर पेंच पार्क प्रबंधन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। यहीं प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक पेंच पार्क घूमने पहुंचे।
- भारती ठाकरे, एसडीओ, पेंच नेशनल पार्क छिंदवाड़ा।