युवाओं ने मिलकर बनाई टीम, घर, घर पहुंचा रहे सब्जियां और डेयरी प्रोडक्ट
फोटो 5
गांव के युवा ऑनलाइन आर्डर लेकर कर रहे सप्लाई
परासिया। कोरोना ने बहुत कुछ बदला है। कुछ सब कुछ छोड़कर जा रहे हैं तो कुछ जीवन बदलने के लिए आ भी रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यू नॉर्मल और आत्म निभर्र भारत का शब्द दिया। कई जगह इस शब्द को लोग हकीकत में बदलते नजर आ रहे हैं। कोरोना काल की बदली परिस्थिति में कुछ युवाओं की नई सोच एफ टू एल के माध्यम से जीवन बदलने के लिए उमंग की नई कहानी कहती दिखती है। ग्रामीण युवकों ने ऑनलाईन मार्केटिंग के माध्यम से आत्मनिभर्र भारत की संकल्पना में खुद को जोड़ने का काम किया है।
एफ टू एल यानी फ्रेश एंड फिट लाइफ। इस सोच के साथ परासिया के आसपास के गांव से कुछ युवा शहर आए, वो भी तब जब सब लोग शहर से दूरी बनाकर अपने घर गांव की ओर लौट रहे थे। फ्रेश एंड फिट लाइफ के माध्यम से डोर टू डोर सर्विस का काम युवाओं ने शुरू किया। सब्जियां, डेयरी प्रोडक्ट और बेकरी प्रोडक्ट लोगों के घर तक पहुंचाने का काम ऑनलाईन आर्डर के माध्यम से युवाओं ने प्रारंभ किया। कोरोना काल में बाहरी पैकिंग से लोग परहेज करते हैं। ऐसे में अल्ट्रा वायलेट ट्रीटमेंट से जीवाणु रहित करने के बाद प्रोडक्ट पैक कर लोगों के घर तक डिलेवरी देने के इस काम ने क्षेत्र में खासी लोकप्रियता पाई है। पगारा निवासी फिटनेस कोच ट्रेनर अंकुर सोनी ने मार्केटिंग लाइन से जुड़े मनोहर सिंह वैश्य के साथ मिलकर इस प्लान को लांच किया। एग्रीकल्चर से बीएससी जागेश्वर यदुवंशी का सहयोग इन्हें मिला। इससे तकनीकी जानकारी समृद्ध हुई और युवाओं ने काम शुरू कर दिया। एक माह से भी कम समय मे अपने से जुड़े लोगों को इन्होंने आकर्षित किया है।