-मंडी में आज से होगी नीलामी, प्रदेश व्यापारी संघ को राज्य सरकार ने दिया आश्वासन
छिंदवाड़ा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। मंडी शुल्क 50 पैसे करने व निराश्रित शुल्क खत्म करने समेत पांच सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल कर रहे व्यापारियों ने रविवार को हड़ताल समाप्त कर दी। प्रदेश व्यापारी महासंघ अध्यक्ष गोपालदास ने व्यापारियों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री कमल पटेल तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से मुलाकात की तथा अपनी मांगें रखी। जिस पर सभी ने शीघ्र समस्या का निराकरण का आश्वासन दिया है। इस आश्वासन के बाद अनाज व्यापारी संघ ने अपनी हड़ताल बंद कर सोमवार से मंडी नीलामी में भाग लेने का निर्णय लिया है। अनाज व्यापारी संघ के जिला अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि यदि 15 दिनों में सरकार समस्या का निराकरण नहीं करती है तो फिर व्यापारी महासंघ आगे की रणनीति तय करेगा। हड़ताल स्थगित की सूचना संघ ने मंडी सचिव को भी दे दी है। अनाज व्यापारी संघ ने कलेक्टर सौरभ सुमन से मांग की है कि रविवार लॉकडाउन समाप्त होने के उपरांत कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से सभी बाजारों को सप्ताह में एक दिन रविवार बंद किया जाए। कलेक्टर को ज्ञापन सौंप मांग की है कि श्रम विभाग रविवार को सभी बाजार बंद रख गुमास्ता का पालन कराए। गौरतलब है कि अनाज व्यापारी संघ के आव्हान पर शुक्रवार को कुसमेली मंडी, गांधी गंज में अनाज व किराना व्यापारियों, तुलावटी हमालों ने दाएं हाथ पर काली पट्टी बांधकर मंडी टैक्स का विरोध किया था। तकरीबन 500 व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर अपनी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की तथा अपना विरोध दर्ज कराया। व्यापारियों व हमाल तुलावटियों ने विरोध दर्ज करने के बाद अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम अतुल सिंह को सौंपा था।