पांच लोगों को अज्ञात व्यक्तियों ने शिकार बनाकर खाते से निकाली थी रकम
साइबर सेल ने पाई सफलता
छिंदवाड़ा। पिछले कुछ दिनों में पांच लोगों से ऑनलाइन ठगी करने के मामले सामने आने के बाद पुलिस उक्त मामलों को लेकर जांच पड़ताल में जुटी थी। पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल की सायबर सेल की टीम को सफलता मिल गई। टीम ने पांच मामलों में पीड़ितों को उनकी राशि उन्हें वापस दिलाने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व पीड़ित तबस्सुम खान, मो. शेख अतीफ, गौरव सिन्हा, प्रिया जैन और सुशीला मर्रापे ने लिखित शिकायत की थी कि उनके खाते से अज्ञात आरोपियों द्वारा राशि निकाल ली गई है। जिसके बाद इन मामलों में साइबर सेल की टीम को जांच में लगाया गया था। पहले मामले में पीडि़ता तबस्सुम खान को अज्ञात व्यक्तिने एटीएम कार्ड बंद करने की बात कहकर उसके खाते से 13 हजार 125 रुपये की राशि निकाल ली थी। सायबर सेल की टीम ने तबस्सुम खान के खाते में निकले 8125 रुपए वापस करवाए हैं। दूसरे मामले में मो. शेख आतीफ के खाते से 15 हजार रुपये निकाले गए थे, टीम ने उसे 5000 रुपये वापस कराए। तीसरे मामले में गौरव सिन्हा के खाते से 20 हजार रुपये निकाले गए थे उसे 20 हजार रुपये वापस दिला दिए गए। चौथे मामले में प्रिया जैन के खाते से 26 हजार निकाले गए थे उसे 15 हजार 520 रुपये वापस दिलाए गए और पांचवे मामले में सुशीला मर्रापे के खाते से 23 हजार रुपये की ठगी की गई थी साइबर सेल की टीम ने उसे 23 हजार रुपये वापस दिलाए है। इस कार्य में सायबर सेल में पदस्थ आरक्षकआदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह, मोहित चंद्रवंशी, दिलीप जंघेला, अंकित शर्मा, निशांत जैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।