PM Modi on Budget: ‘हर कोई आपकी तारीफ कर रहा है’... बजट भाषण के बाद वित्त मंत्री के पास जाकर बोले पीएम मोदी
आम बजट पेश होने के तत्काल बाद प्रतिक्रिया का दौर भी चालू हो गया। सत्ता पक्ष ने जहां इसे आम आदमी का बजट बताया, वहीं विपक्ष का कहना है कि वास्तव में देश ...और पढ़ें
Publish Date: Sat, 01 Feb 2025 01:38:53 PM (IST)Updated Date: Sat, 01 Feb 2025 02:59:20 PM (IST)
बजट पर पीएम मोदी की प्रतिक्रियाHighLights
- बजट में नौकरीपेशा के लिए हुआ सबसे बड़ा एलान
- अब 12 लाख रुपए तक नहीं लगेगा इनकम टैक्स
- किसानों के क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी बढ़ाई गई
एजेंसी, नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान जैसे ही 12 लाख रुपए तक इनकम टैक्स की छूट का एलान किया, पूरा सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सत्ता पक्ष के सांसदों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए।
वहीं, खबर है कि बजट भाषण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वित्त मंत्री की सीट के पास गए और कहा कि हर कोई आपकी तारीफ कर रहा है। आपने बहुत अच्छा बजट पेश किया है।
![naidunia_image]()
(नीचे देखिए पीएम मोदी की बजट पर प्रतिक्रिया का पूरा वीडियो)
Budget Reactions: सत्ता पक्ष ने की तारीफ, विपक्ष बोला- किसी को कुछ नहीं मिला
- भाजपा राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, बजट मध्यम श्रेणी के जितने भी नागरिक हैं, उनके लिए स्वर्णिम दिन है। ये मध्यम वर्ग की आय के लिए वरदान सिद्ध हुआ है कि 12 लाख तक कोई टैक्स नहीं है।
- भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, वित्त मंत्री ने जो बजट पेश किया है, वह बहुत सार्थक बजट है। 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स न लगना गरीब और मध्यम वर्ग के लिए राहत है। यह समावेशी बजट है।
कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी बोले- पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश का नाम तक नहीं लिया। किसान धरने पर बैठे हैं, उनकी बात नहीं, MSP की बात नहीं हुईय़ यह देश को डूबोने वाला बजट है। यहां भी क्लिक करें - नौकरीपेशा को सबसे बड़ा गिफ्ट… किसानों, युवाओं और रोजगार पर भी फोकस
- कांग्रेस सासंद कार्ति चिदंबरम ने कहा, हमें कोई भी विवरण देने से पहले बजट को देखना होगा, क्योंकि शैतान हमेशा विवरण में छिपा होता है। नए प्रस्तावों की भरमार है, लेकिन देखना होगा कि पिछले बजट में जो प्रस्ताव थे, उनका क्या हुआ?
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, 'मध्यम वर्ग हमेशा पीएम मोदी के दिल में है। 12 लाख रुपये की आय तक शून्य आयकर। प्रस्तावित कर छूट मध्यम वर्ग की वित्तीय खुशहाली बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगी।’
- कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, ‘किसानों को MSP नहीं दिया गया, जो वो चाहते थे। गरीबों के लिए आवास, MNREGA पर कोई बात नहीं हुई। अभी बिहार और दिल्ली में चुनाव हैं, तो उसी के लिए यह है, किसी और को कुछ नहीं दिया गया।