
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। अक्सर आम लोगों के बीच यह धारणा बनी रहती है कि निवेश केवल वही लोग कर सकते हैं जिनकी सैलरी बहुत ज्यादा होती है। हालांकि, बाजार विशेषज्ञों और वित्तीय जानकारों का मानना है कि निवेश की शुरुआत के लिए बड़ी रकम से ज्यादा महत्वपूर्ण 'जल्दी शुरुआत' करना है। जल्दी निवेश शुरू करने से आपको 'कंपाउंडिंग' (चक्रवृद्धि ब्याज) का जबरदस्त लाभ मिलता है, जिससे आपकी छोटी सी बचत भी लंबे समय में एक विशाल फंड में बदल सकती है।
शुरुआती निवेशकों के लिए म्यूचुअल फंड में सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआइपी (SIP) सबसे बेहतरीन विकल्प माना जाता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आप मात्र 100 या 500 रुपये जैसी मामूली राशि से भी शुरुआत कर सकते हैं। यह न केवल आपके भीतर नियमित निवेश की आदत डालता है, बल्कि लंबे समय में बाजार के उतार-चढ़ाव का लाभ उठाकर बेहतर रिटर्न देने की क्षमता भी रखता है।
जो लोग बाजार के जोखिम से बचना चाहते हैं और सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं, उनके लिए सरकारी योजनाएं सबसे उपयुक्त हैं। पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (MIS) एक ऐसा ही विकल्प है, जिसमें एक बार निवेश कर आप हर महीने तय आय प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में इस योजना पर लगभग 7.40% सालाना ब्याज मिल रहा है। यदि इस मासिक आय को पोस्ट ऑफिस की ही रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में दोबारा निवेश कर दिया जाए, तो आपका कुल रिटर्न और भी शानदार हो सकता है।
यह भी पढ़ें- सराफा बाजार पर संकट! सोने की चमक बढ़ी पर कारोबार घटा, ग्राहक ऊंची कीमत पर ज्वैलरी खरीदने को तैयार नहीं
भारतीयों के बीच सोने में निवेश हमेशा से लोकप्रिय रहा है। लेकिन अब गहनों की मेकिंग चार्ज, जीएसटी और सुरक्षा की झंझट के बिना भी सोने में निवेश संभव है। डिजिटल गोल्ड या गोल्ड ईटीएफ (ETF) के माध्यम से आप छोटी रकम से भी सोना खरीद सकते हैं। इसे खरीदना और बेचना बेहद आसान है और इसमें शुद्धता की पूरी गारंटी रहती है।
सबसे सुरक्षित और पारंपरिक विकल्प के रूप में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) आज भी निवेशकों की पहली पसंद है। इसमें जोखिम लगभग शून्य होता है और आपको गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है। यदि आप 5 साल की 'टैक्स सेविंग एफडी' का चुनाव करते हैं, तो निवेश पर मिलने वाले ब्याज के साथ-साथ आपको टैक्स में भी छूट का लाभ मिलता है।