Gold Purchase Alert: सोना खरीदते समय इन 9 बातों का रखें ध्यान, कभी नहीं होंगे धोखे का शिकार
Gold Purchase Alert: ग्राहक हर विवरण में पारदर्शिता की मांग करें। सोने की दर की पुष्टि उसी दिन के अपडेटेड रेट से करें और कोई भी अस्पष्ट जानकारी स्वीकार न करें। यही सजगता ठगी से बचाएगी और पूरे उद्योग में ईमानदारी की नींव को मजबूत करेगी।
Publish Date: Mon, 21 Jul 2025 01:56:19 PM (IST)
Updated Date: Mon, 21 Jul 2025 01:56:19 PM (IST)
Gold Purchase: सोना खरीदते समय ग्राहक का जागरूक होना जरूरी है। (फाइल फोटो)HighLights
- छत्तीसगढ़ सराफा संघ ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी
- अध्यक्ष कमल सोनी ने दी ठगी से बचने की सलाह
- ब्रांडिंग के नाम पर गुमराह, सस्ते सोने का दावा भ्रामक
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर, Gold Purchase Alert: सोना न तो रेट से सस्ता हो सकता है और न ही कोई इसे रेट से महंगा बेच सकता है। यह चेतावनी छत्तीसगढ़ सराफा संघ के अध्यक्ष कमल सोनी ने बिलासपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।
उन्होंने कहा कि कुछ बड़े कारपोरेट ज्वेलरी ब्रांड ग्राहकों को यह कहकर गुमराह कर रहे हैं कि वे सस्ता और अधिक शुद्ध सोना बेच रहे हैं, जबकि यह दावा पूरी तरह झूठा और भ्रामक है। सोने की दर वैश्विक बाजार से तय होती है और उस दर से छेड़छाड़ असंभव है।
संघ ने इसे लेकर उपभोक्ताओं को आगाह करते हुए पूरे छत्तीसगढ़ में एक व्यापक जागरूकता अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत उपभोक्ताओं को नौ बिंदुओं में सोना खरीदते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
![naidunia_image]()
कमल सोनी ने कहा कि ब्रांडिंग के नाम पर गहनों की बिक्री में जो भ्रम फैलाया जा रहा है, वह न केवल उपभोक्ताओं के साथ धोखा है, बल्कि छोटे और पारंपरिक सराफा व्यापारियों के लिए अस्तित्व का संकट बनता जा रहा है।
कुछ कंपनियां खुद को इकलौता शुद्ध सोना बेचने वाला ब्रांड बताकर न सिर्फ अनैतिक व्यवहार कर रही हैं, बल्कि यह कानूनी रूप से भी गलत है।
उपभोक्ता ही बनें अपनी सुरक्षा की पहली दीवार
अध्यक्ष कमल सोनी ने कहा है कि यदि उपभोक्ता हर लेन-देन में जागरूकता रखें और हर बिंदु पर सवाल पूछें तो उन्हें ठगा नहीं जा सकता। पूरे व्यापार में पारदर्शिता लाने के लिए ग्राहकों की सतर्कता अनिवार्य है।
![naidunia_image]()
यहां भी क्लिक करें - निवेशक दिखा रहे सोने में दिलचस्पी, फिर दौड़ने को तैयार पीली धातु; पढ़ें आज के ताजा भाव
सोना खरीदते समय इन 9 बातों का रखें ध्यान
- प्रत्येक गहने पर बीआईएस हॉलमार्क होना चाहिए।
- 22 कैरेट में 91.6% और 18 कैरेट में 75% शुद्धता अंकित होनी चाहिए।
- मेकिंग चार्ज की जानकारी पहले ही लें, यह सामान्यत: 12% से 18% तक होता है।
- पूरे बिल की जांच करें, वजन×दरमेकिंग चार्जजीएसटी= अंतिम कीमत।
- कोई भी छुपा शुल्क स्वीकार न करें।
- हॉलमार्किंग शुल्क अधिकतम ₹45 जीएसटी से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
- पूरा विवरण युक्त बिल लें, वजन, हॉलमार्क, मेकिंग चार्ज, रिटर्न/एक्सचेंज नीति समेत।
- एक्सचेंज पालिसी खरीद से पहले स्पष्ट रूप से जान लें।
- गहनों में लगे पत्थर के वजन को सोने में न जोड़ें।