हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपये, इस सरकारी योजना में आज ही करें निवेश
Atal Pension Yojana: अगर आप भी अटल पेंशन योजना से जुड़ना चाहते हैं, तो पहले इसक बारे में जान लें।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Sun, 28 May 2023 11:50:53 AM (IST)
Updated Date: Tue, 30 May 2023 12:35:15 AM (IST)
Atal Pension Yojana: अगर आप भी अटल पेंशन योजना से जुड़ना चाहते हैं, तो पहले इसक बारे में जान लें।Atal Pension Yojana: हर कोई अपनी मेहनत की कमाई को ऐसी जगह निवेश करना चाहता है। जहां से बेहतर रिटर्न मिल सके। ऐसे में सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है। जिसमें लोग इन्वेस्टमेंट कर अच्छी कमाई कर रहे हैं। यदि आप ऐसी किसी योजना में निवेश करना चाहते हैं, तो अटल पेंशन योजना में कर सकते हैं। यह स्कीम 2015 शुरू की गई थी। इस योजना में बड़ी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं। अगर आप भी अटल पेंशन योजना से जुड़ना चाहते हैं, तो पहले इसक बारे में जान लें।
इस योजना में पहले आपको निवेश करना होता है। फिर 60 साल की उम्र होने पर आपको पेंशन के रूप में पैसा मिलता है। अगर आप 210 रुपये महीना जमा करते हैं, तो 60 हजार रुपये वार्षिक यानी पांच हजार रुपये महीने तक पेंशन मिल सकती है।
ये लोग इस स्कीम से जुड़ सकते हैं
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
- आधार बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
कैसे निवेश करें?
- अटल पेंशन योजना से जुड़ने के लिए आधिकारिक पोर्टल https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर जाना होगा।
- यहां आपको एपीवाई एप्लीकेशन के विकल्प पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको आधार कार्ड विवरण दर्ज करना होगा।
- अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे सबमिट करना होगा।
- इसके बाद बैंक खाते की जानकारी भरें और फिर यह सत्यापित हो जाएगा।
- अब प्रीमियम और नॉमिनी की जानकारी दें।
- आखिरी में आपको ई-साइन करना होगा। इसके वेरिफिकेशन के बाद रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।