Fixed Deposit: इस सरकारी बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ाई ब्याज दरें, निवेश पर बंपर रिटर्न
Fixed Deposit: बैंक ऑफ बड़ौदा 2 करोड़ रुपये कम की सावधि जमा पर 7.05 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Sun, 14 May 2023 02:49:11 PM (IST)
Updated Date: Sun, 14 May 2023 02:49:11 PM (IST)
Fixed Deposit: बैंक ऑफ बड़ौदा 2 करोड़ रुपये कम की सावधि जमा पर 7.05 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है।Fixed Deposit: बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है। बैंक ने एफडी पर ब्याज दर में 30 आधार अंकों तक की वृद्धि की है। इसमें एनआरओ और एनआरआई की सावधि जमा भी शामिल है। साथ ही बैंक ने अपनी बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज दर बढ़ा दिया है। इस एफडी की अवधि 399 दिनों की है। नई ब्याज दर 12 मई से प्रभावी हो चुकी है।
सीनियर सिटीजन के लिए अतिरिक्त ब्याज
बैंक ऑफ बड़ौदा 2 करोड़ रुपये कम की सावधि जमा पर 7.05 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है। पहले यह दर 6.75 फीसदी थी। वरिष्ठ नागरिकों को अब एफडी पर 7.55 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी। पहले यह दर 7.25 फीसदी थी। सामान्य नागरिकों को 7.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 2 करोड़ रुपये से कम जमा पर 7.75% की दर से ब्याज मिलेगा।
बड़ौदा एडवांटेज एफडी
बड़ौदा त्रिरंगा प्लस योजना में निवेश पर आम नागरिकों के लिए 7.25% और सीनियर सिटीजन को 7.75% ब्याज दे रहा है। बैंक ने एडवांटेज एफडी की ब्याज दर को 7.30 फीसदी कर दिया है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.80 फीसदी कर दी गई है।
इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा ने मार्च और दिसंबर 2022 की एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी। रिजर्व बैंक ने पिछले वित्त वर्ष में रेपो रेट में लगातार वृद्धि की है। तब प्राइवेट और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने अपनी सावधि जमा योजनाओं को आकर्षक बनाने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी, जो चालू वित्त वर्ष में जारी है।