PhonePe: बिना पिन डाले हो जाएगा पेमेंट, कर सकते हैं 200 रुपये तक का ट्रांजेक्शन
यूपीआई लाइट (UPI Lite) पेमेंट आ जाने के बाद छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन आसानी से किए जा सकेंगे।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Fri, 05 May 2023 11:21:09 PM (IST)
Updated Date: Fri, 05 May 2023 11:21:09 PM (IST)

PhonePe UPI Lite: देश के सबसे बड़े डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे (PhonePe) ने अपने यूजर्स के लिए एक नई सर्विस शुरु की है। अब इस ऐप के जरिए पेमेंट करना आसान हो गया है। दरअसल फोनपे ने अपने ऐप पर यूपीआई लाइट (UPI Lite) फीचर को लाइव कर दिया है। इससे सुविधा ये होगी कि यूजर्स बिना कोई पिन इंटर किए ही पेमेंट कर पाएंगे। यूपीआई लाइट फीचर को सितंबर 2022 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने लो वैल्यू यूपीआई पेमेंट को आसान और तेज बनाने के नजरिए से लॉन्च किया था।
आसान होगा पेमेंट
यूपीआई लाइट फीचर के जरिए फोनपे (PhonePe) के यूजर्स अब बिना कोई पिन इंटर किए ही पेमेंट कर पाएंगे। लेकिन ये सुविधा केवल 200 रुपये तक के ट्रांजेक्शन के लिए उपलब्ध है। लेकिन इससे छोटी-मोटी पेमेंट करना बहुत सुविधाजनक हो जाएगा। फोनपे के मुताबिक यह सर्विस बार-बार और छोटे खर्चों के लिए यूजर्स के डिजिटल पेमेंट एक्सपीरिंयस को बेहतर करने में मदद करेगा। आपको बता दें कि हाल ही में पेटीएम (Paytm) ने भी इस फीचर को शुरू किया था।
कैसे इस्तेमाल करें UPI Lite
UPI Lite फीचर को एक्टिवेट करने के लिए फोनपे ऐप को ओपन करें। ऐप की होम स्क्रीन पर यूजर्स को यूपीआई लाइट फीचर को इनेबल करने का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद यूपीआई लाइट फीचर में पैसा डालने के लिए रकम को दर्ज कर, बैंक अकाउंट ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इसके बाद आपसे यूपीआई पिन मांगा जाएगा, जिसे इंटर करमे के बाद आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा। एक बार में यूपीआई वॉलेट में 2000 रुपये डाले जा सकेंगे। साथ ही 200 रुपये तक के ट्रांजैक्शन के लिए कोई पिन डालना नहीं होगा।