नईदुनिया प्रतिनिधि, बालोद: जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी में ग्राम पंचायत ओरमा में कुछ असामाजिक तत्वों ने एक मंदिर में तोड़फोड़ की है। बालोद थाना क्षेत्र के इस गांव के वार्ड नंबर 1 में तालाब के पास ग्रामीणों के जन सहयोग से शिवलिंग की स्थापित किया गया था। जिसे अज्ञात लोगों ने बुधवार रात क्षति पहुंचायी है। साथ ही मंदिर परिसर में रखा सामान भी तालाब में फेंक दिया है।
इस घटना की जानकारी, गुरुवार को लोगों को हुई, जब आसपास के लोग मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे। इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए हैं। लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है। ऐसे में ग्राम प्रमुख और अन्य लोगों द्वारा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।
ग्राम समिति के अध्यक्ष नेम लाल साहू ने काफी नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे बदमाश को छोड़ा नहीं जाएगा। समिति के सचिव प्रीतम कुमार सोनकर ने कहा बहुत दुखद घटना है कि ऐसे असामाजिक तत्व जो देवी देवता पर हमारी आस्था पर ठेस पहुंचाया है इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ।
इस पूरे घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों की शिकायत पर बालोद थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि प्रारंभिक जांच में अभी तक किसी भी बदमाश की पहचान नहीं हो पायी है।
यह भी पढ़ें: चरवाहे को जमीन में गड़ा मिला प्राचीन सिक्कों से भरा बर्तन, जानें फिर क्या हुआ
मौके पर पहुंचे बालोद थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर घटना की पूरी जानकारी ली। साथ ही पुलिस की टीम आस-पास जांच कर रही है।
ग्राम समिति के प्रमुख कोषाध्यक्ष खिलेश्वर कुमार सोनकर ने कहा ऐसे भगवान की प्रतिमा को क्षति पहुंचाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। साथ ही कहा कि अब गांव में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। मंदिर में तोड़-फोड़ सूचना मिलने के बाद से भी इलाक में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है।