रिश्ते शर्मसार : जमीन के लिए पिता के किए टुकड़े, एक बेटा गिरफ्तार, दूसरा फरार
बेमेतरा क्षेत्र के नवागढ़ के तिलकपारा में रिश्तों को शर्मसार करने वाली यह घटना हुई।
By Hemant Upadhyay
Edited By: Hemant Upadhyay
Publish Date: Wed, 07 Aug 2019 08:36:30 PM (IST)
Updated Date: Thu, 08 Aug 2019 08:39:56 AM (IST)
बेमेतरा/नवागढ़। नवागढ़ के वार्ड क्रमांक-9 तिलकपारा में मंगलवार की रात दो बेटों ने धारदार हथियार से पिता की हत्या कर दी। इसके बाद शव के कई टुकड़े किए और चादर में लपेटकर फेंकने के लिए बाइक से जा रहे थे कि संदेह के आधार पर पुलिस ने उनका पीछा किया। इस पर एक भाई तो पकड़ में आ गया, वहीं दूसरा भाग निकला। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है।
अनुच्छेद 370 : छत्तीसगढ़ के प्रोफेसर 6 माह पहले दे चुके थे ऐसा सुझाव
नवागढ़ थाना प्रभारी सीआर ठाकुर ने बताया कि तिलकपारा निवासी भोपसिंह बघेल का मंगलवार की रात बेटों राजू बघेल (24) और मुकेश बघेल (19) से विवाद हुआ था। इसके बाद भोपसिंह सोने चला गया। रात में राजू और मुकेश उसके कमरे में घुसे। राजू ने पिता के हाथ-पैर पकड़ लिए और मुकेश ने लोहे के धारदार पट्टीदार हथियार से कई वार कर हत्या कर दी।