
नईदुनिया प्रतिनिधि , भिलाई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम आपसी विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। वार्ड 40 के गोकुल चौक में रहने वाले दो भाइयों के बीच हुए झगड़े में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। मृतक की पहचान राजू निर्मलकर एवं आरोपित की पहचान मुकेश निर्मलकर के रूप में हुई है। दोनों मूलतः पुरैना निवासी हैं और एक ही घर में रहते थे। दोनों ठेका श्रमिक हैं तथा दोनों की शादी हो चुकी है।
पुलिस के मुताबिक बुधवार शाम शराब के नशे में किसी बात को लेकर दोनों भाई आपस में भिड़ गए। विवाद बढ़ते ही छोटे भाई मुकेश निर्मलकर ने बड़े भाई राजू निर्मलकर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में राजू गंभीर रूप से घायल हो गया और घर के सामने ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुरानी भिलाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित मुकेश निर्मलकर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाइयों के बीच पहले से भी विवाद होते रहे थे। मृतक राजू निर्मलकर की पत्नी काफी समय पहले उसे छोड़कर चली गई थी। इसी तरह आरोपित मुकेश निर्मलकर की पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई थी। बताया जा रहा है कि राजू की पत्नी बाद में आरोपित मुकेश के साथ रहने लगी थी। दोनों के बीच इससे एक बेटा भी है, जो इस समय ठेका श्रमिक के रूप में काम करता है। यह भी बताया जा रहा है कि दोनों भाईयों के बीच कीचन बनाने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस का कहना है कि इस पारिवारिक पृष्ठभूमि और संबंधों में उलझन भी विवाद की एक बड़ी वजह हो सकती है। जांच के दौरान सभी पहलुओं की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।
इसे भी पढ़ें... जबरन मतांतरण रोकने शीतकालीन सत्र में सख्त कानून लाएगी छत्तीसगढ़ सरकार, 10 साल की सजा का हो सकता है प्रावधान