नईदुनिया प्रतिनिधि, बीजापुर: बीजापुर में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जवानों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए माओवादियों द्वारा छुपाकर रखी गई भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह कार्रवाई 13 अक्टूबर 2025 को ताड़पाला बेस कैम्प से कोबरा 206, केरिपु 229, 153 एवं 196 की संयुक्त टीम द्वारा KGH Foothills क्षेत्र में चलाए गए सर्च अभियान के दौरान की गई।
अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा छुपाकर रखी गई भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और बीजीएल बनाने की सामग्री बरामद की गई। बरामद सामग्री में 51 नग जिंदा बीजीएल, 100 बंडल एचटी एल्युमिनियम तार, 50 नग स्टील पाइप, भारी मात्रा में बिजली का तार, 20 नग लोहे की शीट और 40 नग लोहे की प्लेट शामिल हैं।
इसके अलावा, माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से लगाए गए 5 नग प्रेशर आइईडी भी बरामद किए गए, जिन्हें बीडी टीम की मदद से सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में BJP कार्यकर्ता की माओवादियों ने की हत्या, कमेटी ने पर्चे में लिखा ' सत्यम की मौत भाजपा की जिम्मेदारी'
यह कार्रवाई माओवादियों की एक बड़ी साजिश को विफल करने में सफल रही है, जो सुरक्षा बलों को गंभीर क्षति पहुंचाने की योजना बना रहे थे। सुरक्षा बलों की सतर्कता एवं प्रभावी कार्रवाई से माओवादियों के मंसूबों को विफल किया गया है। क्षेत्र में लगातार गश्त और सर्चिंग की कार्रवाई जारी है।