बिलासपुर। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने 12809/12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव मध्य रेलवे,नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले स्टेशन पुलगांव,वर्धा एवं धामनगांव देने का निर्णय लिया है। यह छह माह की प्रायोगिक सुविधा है। यदि टिकटों के बिक्री की स्थिति बेहतर रही तो 30 नवंबर के बाद भी इन तीनों स्टेशन में ट्रेन का स्टापेज जारी रहेगा। यात्रियों के लिए यह बड़ी सुविधा है। लंबे समय से यात्रियों द्वारा इन स्टेशनों में मेल के ठहराव की मांग की जा रही थी। रेल अफसरों को ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें उन्हें बताया गया कि यात्रियों के लिए यह ट्रेन कितनी जरूरी है।
कोरोना काल से इन स्टेशनों के यात्रियों को असुविधा हो रही है। अब रेलवे ने उनकी दिक्कत दूर कर दी है। यात्री इन स्टेशनों के लिए रिजर्वेशन करा सकते हैं। बिलासपुर के यात्रियों को भी राहत मिलेगी। अब तक उन्हें स्टापेज नहीं होने के कारण रिजर्वेशन की सुविधा भी नहीं मिल पाती थी और न जनरल कोच में सफर कर पाते थे। रेलवे अब यात्रियों की सुविधा को लेकर सजग है और लगातार मांग के अनुरूप सुविधाएं देने पर जोर दे रही है। इसको लेकर भी यात्रियों के बीच से काफी मांग उठ रही थी। हालांकि यह सुविधा महीने के लिए है। इसके बाद भी यह जारी रहेगी या नहीं यह इन स्टेशनों में टिकट बिक्री का निर्भर करेगा।
यह भी पढ़ें:बिलासपुर में एक साथ नौ मरीज मिलने से बढ़ी कोरोना की दहशत
रेलवे ने इन स्टेशनों में ट्रेन के आगमन व प्रस्तान की जानकारी भी घोषित कर दी है। इसके तहत हावड़ा-मुंबई मेल धामनगांव स्टेशन में 08:58 बजे पहुंचकर 09.01 बजे रवाना होगी। वापसी में 15:42 बजे पहुंचकर 15.43 बजे छूटेगी। इसी तरह पुलगांव स्टेशन में 09:15 बजे पहुंचकर 09:16 बजे छूटेगी। वापसी में 15:29 बजे पहुंचकर 15:30 बजे रवाना होगी। वर्धा स्टेशन में यह ट्रेन हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस 09:35 बजे पहुंचेगी और 09:39 बजे रवाना होगी। वापसी में पहुंचने का समय 15:04 बजे निर्धारित है। दो मिनट स्टापेज के बाद 15:06 बजे रवाना हो जाएगी।