Train Running Status: आज से 11 दिन रद रहेगी बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अभी चारों तरफ अधोसंरचना कार्य हो रहे हैं। इस वजह ट्रेनों को रद करना पड़ रहा है। रेलवे का मानना है कि परिचालन जारी रहेगा तो वह कार्य पूरा नहीं होगा और काम इसी तरह टलता चला जाएगा।
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Thu, 09 May 2024 06:38:17 AM (IST)
Updated Date: Thu, 09 May 2024 06:38:17 AM (IST)
HighLights
- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अभी चारों तरफ अधोसंरचना कार्य हो रहे हैं।
- जबलपुर रेल मंडल चलेगा तीसरी लाइन जोड़ने का कार्य
- ये ट्रेनें भी रहेंगी रद
नईदुनिया प्रतिनिधि,बिलासपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत कटनी-बीना सेक्शन के बीच असलाना रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। हालांकि यह कार्य 10 से 17 मई तक चलेगा। लेकिन, ट्रेन नौ मई से ही प्रभावित रहेगी। रेलवे के अनुसार नौ से 19 मई तक 11 दिन बिलासपुर से चलने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद रहेगी।
वहीं 11 से 21 मई तक भोपाल से चलने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस भी नहीं चलेगी। अधोसंरचना विकास से जुड़े इस कार्य के चलते ट्रेन भले ही रद की जा रही है। लेकिन, जब यह कार्य पूरा हो जाएगा, उसके बाद यात्रियों को ही राहत मिलेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अभी चारों तरफ
अधोसंरचना कार्य हो रहे हैं। इस वजह ट्रेनों को रद करना पड़ रहा है। रेलवे का मानना है कि परिचालन जारी रहेगा तो वह कार्य पूरा नहीं होगा और काम इसी तरह टलता चला जाएगा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) रेलवे स्टेशन एलएचएस पुशिंग का कार्य किया जा रहा है। बुधवार को इसका पहला दिन था। 10 मई तक चलने वाले इस कार्य के चलते 09 से 11 मई गोंदिया से चलने वाली 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08716 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) -गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08756 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08751 रामटेक-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल, शहडोल से चलने वाली 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन रद रहेंगी।