Bilaspur Crime News: दो साल तक किया शोषण, शादी करने की बात पर युवती को छोड़ा
कोटा क्षेत्र में रहने वाली युवती ने बताया कि दोस्त की शादी में उसकी पहचान भौवाकापा में रहने वाले समीर खुंटे (21) से हुई थी। इसी दौरान दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया था।
Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 12:50:18 AM (IST)
Updated Date: Thu, 04 Jul 2024 12:50:18 AM (IST)
शादी का झांसा देकर युवक ने दो साल तक शोषण किया।नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। कोटा क्षेत्र में रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने दो साल तक शोषण किया। इसके बाद वह शादी से इन्कार करने लगा। युवती ने पूरे मामले की शिकायत कोटा थाने में की है। इस पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
कोटा क्षेत्र में रहने वाली युवती ने बताया कि दोस्त की शादी में उसकी पहचान भौवाकापा में रहने वाले समीर खुंटे (21) से हुई थी। इसी दौरान दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया था। दोनों मोबाइल पर बातें करते थे। इसका फायदा उठाते हुए युवक ने युवती को मिलने के लिए बुलाया। उसने युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद वह दो साल तक युवती का शोषण करते रहा, बाद में उसने शादी से इन्कार कर दिया। युवती ने उससे मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की। युवक ने उसका नंबर भी ब्लाक कर दिया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।