Bilaspur Railway News: यूटीएस एप से एमएसटी बनाना है आसान
इंटरनेट सुविधा वाले मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाकर यूएटीएस एप को इंस्टाल करना होता है। इंस्टाल के बाद मोबाइल नंबर को रजिस्ट्रेशन कराना होता है। इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद टिकट बुकिंग के लिए पेपरलेस टिकट विकल्प पर जाकर अनारक्षित टिकट बुक किया जाता है।
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Tue, 08 Aug 2023 03:54:44 PM (IST)
Updated Date: Tue, 08 Aug 2023 03:54:44 PM (IST)

Bilaspur News: रेलवे स्टेशन में काउंटर लगाकर यात्रियों को रेलकर्मी कर रहे प्रेरित फोटो यूटीएस एप से जनरल टिकट के साथ एमएसटी बनाना बेहद आसान है। इसके लिए न तो रेलवे स्टेशन आने की आवश्यकता है और न कतार में खड़े होने का झंझट है। यदि इसमें कोई दिक्कत है तो हम आपकी मदद करेंगे। रेलवे स्टेशन के गेट नंबर तीन टेबल- कुर्सी लगाकर रेलकर्मी एमएसटी बनाने पहुंचने वाले यात्रियों को जानकारी दे रहे हैं।
इतना ही नहीं कर्मचारी यात्रियों से उनका मोबाइल लेकर एप डाउनलोड करने से लेकर पूरी प्रक्रिया को सरलता से समझा भी रहे हैं। यात्रियों में इसके प्रति जागरूकता आए, इसलिए अभी टिकट काउंटर से एमएसीटी बनाना बंद कर दिया गया है। उन्हें बाहर बैठे कर्मचारियों के पास भेजा जा रह है, ताकि उन्हें किसी तरह परेशानी न हो। इस व्यवस्था के तहत जितने भी लोगों ने एमएसटी बना रहे हैं, उन्हें भी यह एप बेहद कारगर लग रहा है।
डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करने, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देने और यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना टिकट खरीद सकें। इसी उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा घर बैठे अनारक्षित टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस मोबाइल एप की सुविधा प्रदान की है।
अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्री अपने मोबाइल पर इस एप को डाउनलोड करके वांछित ट्रेन में यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। इस एप के द्वारा किसी भी स्टेशन के लिए अनारक्षित टिकट प्राप्त किया जा सकता है। इस एप में अनारक्षित टिकट के साथ मासिक सीजन टिकट का नवीनीकरण एवं प्लेटफार्म टिकट भी ले सकते हैं।
यह सुविधा बेहद उपयोगी है। लेकिन, जानकारी के अभाव में यात्री इसका उपयोग करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। रेल प्रशासन को कहीं न कहीं इससे मायूसी भी होती है। इसीलिए यह व्यवस्था करने जागरूक किया जा रहा है।
20 किमी की दूरी तक एप करता है कार्य यूएटीएस एप के जरिए एमएसटी के साथ जनरल टिकट की सुविधा भी है। पहले इस एप की दूरी पांच किमी निर्धारित थी। यात्रियों को इससे असुविधा होती थी। इसीलिए रेल प्रशासन ने दूरी बढ़ाकर 20 किमी कर दी है। अब यह एप रेलवे स्टेशन से 20 किमी दूर तक भी कार्य करता है। बिलासपुर मंडल के सभी स्टेशनों में आनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस आन मोबाइल एप की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
ऐसे करना होता है डाउनलोड
इंटरनेट सुविधा वाले मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाकर यूएटीएस एप को इंस्टाल करना होता है। इंस्टाल के बाद मोबाइल नंबर को रजिस्ट्रेशन कराना होता है। इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद टिकट बुकिंग के लिए पेपरलेस टिकट विकल्प पर जाकर अनारक्षित टिकट बुक किया जाता है।
टिकट के भुगतान के लिए आर वालेट, क्यूआर कोड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआइ की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। आर वालेट के रिचार्ज पर तीन प्रतिशत तक का अतिरिक्त बोनस की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इस एप में मासिक सीजन का भी विकल्प आता है।