बिलासपुर में निगम ड्राइवर पर चाकू से हमला: शराब के लिए मांगे थे 500 रुपए, मना किया तो पीठ पर घोंप दिया खंजर
मंगला के धुरीपारा में नगर निगम के ड्राइवर पर धारदार चाकू से हमले का मामला सामने आया है। हमले में घायल ड्राइवर ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की ...और पढ़ें
Publish Date: Mon, 12 Jan 2026 02:50:20 PM (IST)Updated Date: Mon, 12 Jan 2026 02:50:20 PM (IST)
बिलासपुर में निगम ड्राइवर पर चाकू से हमला- सांकेतिक फोटो नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। मंगला के धुरीपारा में नगर निगम के ड्राइवर पर धारदार चाकू से हमले का मामला सामने आया है। हमले में घायल ड्राइवर ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस अब हमलावर की तलाश कर रही है।
शराब के लिए मांगे पैसे
मंगला के धुरीपारा में रहने वाले शनि रजक (21) नगर निगम में ड्राइवर हैं। वे रविवार की रात करीब नौ बजे अपने घर के सामने थे। तभी लोखंडी में रहने वाला जीत्तू कश्यप उर्फ मोनू वहां पहुंचा। उसने ड्राइवर से शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगे। मना करने पर वह हुज्जतबाजी करते हुए गालियां देने लगा। इसका विरोध करने पर युवक ने जेब से धारदार चाकू निकालकर ड्राइवर पर हमला कर दिया।