_20251028_145512.webp)
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। दो साल पहले निर्माणाधीन रेलवे ट्रेक पर मिली लाश की पहचान के बाद पुलिस की जांच में हत्या के मामले का पर्दाफाश हुआ है। युवक ने अपनी मां से अवैध संबंध की आशंका पर हत्या के बाद दोस्तों के साथ मिलकर लाश रेलवे ट्रेक पर फेंक दी थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
कोतवाली सीएसपी आइपीएस गगन कुमार ने बताया कि दो साल पहले सितबंर 2023 में दोमुहानी के पास निर्माणाधीन रेलवे ट्रेक पर 40 से 45 साल के व्यक्ति की लाश मिली थी। किसी ने दूसरी जगह पर हत्या कर शव को बांधकर ट्रैक पर डाल दिया था। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया, साथ ही मरने वाले की पहचान शुरू कर दी।
जांच के दौरान मरने वाले की पहचान नहीं हो सकी। इधर पीएम रिपोर्ट में पता चला कि किसी ने गला दबाकर हत्या के बाद शव को ट्रैक पर फेंक दिया था। पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मई 2024 में हत्या का मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की।
इस बीच मरने वाले की पहचान नहीं हो सकी थी। इसके कारण पुलिस हत्यारों का सुराग नहीं लगा पा रही थी। दिवाली पर्व के दौरान पुलिस को पता चला कि हेमूनगर में रहने वाला विनोद महंत दो साल से गायब है। इस पर पुलिस ने उसके स्वजन से संपर्क किया। स्वजन ने उसके कपड़ों और शव के फोटोग्राफ से उसकी पहचान की।
इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ाई। तब पता चला कि वह आखरी बार लालखदान के परियापारा में देखा गया था। उसका संबंध मोहल्ले में रहने वाली एक महिला से था। तब पुलिस ने महिला से पूछताछ की। महिला ने पुलिस को बताया कि घटना के एक दिन पहले उसका बेटा कृष्णा पासी (24) अपने दोस्त कमलेश पाल (21) के साथ घर आया। तब विनोद कमरे में पेंट पहन रहा था। इसे देख बेटे को अवैध संबंध की आशंका हुई।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 25 लाख के इनामी माओवादी नेता बंडी प्रकाश ने किया सरेंडर, तेलंगाना DGP के सामने छोड़ा हथियार
वह विनोद से विवाद करते हुए अपने साथ बाइक पर बिठाकर घर से ले गया था। इसके बाद विनोद का कुछ पता नहीं चला। महिला से पूछताछ के बाद पुलिस ने कृष्णा और मनोज को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो आरोपित गोलमोल जवाब दे रहे थे। कड़ाई करने पर युवकों ने बताया कि कृष्णा की मां से अवैध संबंध की आशंका पर वे विनोद को बाइक पर बिठाकर अपने दूसरे मकान में ले गए।
वहां पर मारपीट के दौरान विनोद बेहोश हो गया। उसे मृत समझकर निर्माणाधीन रेलवे ट्रेक पर ले गए। हाथ पैर बांधकर उसे ट्रेक पर छोड़ दिया। तभी विनोद को होश आ गया। इसे देख कृष्णा ने पास पड़े पत्थर से उसकी हत्या कर दी। इसमें उनके एक और दोस्त मोहन ने भी मदद की। हत्या के बाद तीनों अपने-अपने घर आ गए। पूछताछ के बाद पुलिस ने कृष्णा और मनोज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उनके दोस्त की तलाश कर रही है।
अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम कराया था। इसके बाद मामले की जांच अटकी रही। तत्कालीन सीएसपी आइपीएस अक्षय प्रमोद सबद्रा ने लंबित मर्ग मामलों के निरिक्षण के दौरान विवेचक को पीएम रिपोर्ट लेकर जांच आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। तब पीएम रिपोर्ट में हत्या का मामला सामने आया। इसके बाद पुलिस ने मई 2024 में हत्या का मामला दर्ज किया।
यह भी पढ़ें- CG Accident: अनियंत्रित होकर नहर में गिरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, दो की मौत; चार घायल
सीएसपी आइपीएस गगन कुमार ने बताया कि एसएसपी रजनेश सिंह ने लंबित मर्ग और हत्या के मामलों के केस डायरी की जांच की थी। इस दौरान उन्होंने हत्या के लंबित मामलों का जल्द निराकरण करने निर्देश दिए। इस पर सीएसपी आइपीएस गगन कुमार की टीम ने मामले की तकनीकी जांच शुरू की। इसमें मृतक की पहचान हुई। इसके बाद चली जांच में हत्या के मामले का पर्दाफाश हो गया।