
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। कोटा के करगीखुर्द में रहने वाली महिला के पति की मौत के बाद परिचित युवक उसके साथ लिव-इन में रहने लगा। बाद में महिला के चरित्र शंका का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी। मारपीट से घायल महिला ने इसकी शिकायत कोटा थाने में की है।
मारपीट से घायल महिला की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। कोटा क्षेत्र के करगीखुर्द में रहने वाली महिला के पति की तीन साल पहल मौत हो गई। पति की मौत के बाद उसका दोस्त प्रकाश साहू घर आने-जाने लगा।
बाद में उसने महिला को पत्नी बनाकर रखने की बात कही। इसके बाद महिला उसके साथ रहने लगी। कुछ दिनों तक दोनों के संबंध ठीक रहे। बाद में युवक चरित्र शंका पर महिला से विवाद करने लगा। इससे तंग आकर महिला कोटा के सुदनपारा में किराए का मकान लेकर रहने लगी।
मंगलवार की रात युवक वहां आकर चरित्रशंका पर महिला से विवाद करने लगा। इसका विरोध करने पर युवक ने मारपीट शुरू कर दी। अपनी मां की पिटाई होते देख महिला का बेटा बीच-बचाव करने आया। युवक ने उससे भी मारपीट की। घायल महिला ने इसकी शिकायत कोटा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
यह भी पढ़ें- गांव वालों के नाम पर बैंक खाता खोलकर बेच रहे थे ठगों को, 19 आरोपी गिरफ्तार
वहीं, एक अन्य मामला कोटा क्षेत्र के निगारबंद से सामने आया है। यहां रहने वाला युवक अपनी बहन को लेने गया था। इसी दौरान उसके जीजा ने जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर दी। मारपीट से घायल युवक ने इसकी शिकायत कोटा थाने में की है।

कोटा के निगारबंद में रहने वाले रामेश्वर साहू रोजी मजदूरी करते हैं। उनकी बड़ी बहन निर्मला साहू की शादी 18 साल पहले घोरामार निवासी नरेंद्र साहू से हुई है। मंगलवार को उनकी बहन निर्मला ने फोन कर बताया कि नरेंद्र ने उससे मारपीट की है। उसने अपने भाई को लेने के लिए बुलाया।
यह भी पढ़ें- लखमा पर भाजपा ने पार्टी में शामिल होने के लिए बनाया था दबाव: टीएस सिंहदेव
इस पर नरेंद्र अपनी बहन को लेने के लिए उसके ससुराल गया। उसे देखते ही जीजा नरेंद्र साहू ने साले से गाली-गलौज की। इसका विरोध करने पर नरेंद्र ने अपने साले की पिटाई कर दी। मारपीट के बीच बद्री प्रसाद ने भी मारपीट की। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।