CG News: नई रजिस्ट्री गाइडलाइन के विरोध में दु्र्ग में प्रदर्शन, कांग्रेसियों ने फूंका मंत्री ओ पी चौधरी का पुतला
दुर्ग में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और जमीन खरीद-बिक्री से जुड़े लोगों ने राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए नए गाइडलाइन के विरोध में प्रदर्शन किया। इस द ...और पढ़ें
Publish Date: Mon, 01 Dec 2025 04:40:09 PM (IST)Updated Date: Mon, 01 Dec 2025 04:57:33 PM (IST)
मंत्री ओपी चौधरी का पुतला फूंकाHighLights
- नई रजिस्ट्री की गाइडलाइन को लेकर विरोध प्रदर्शन
- जमीन के कारोबार से जुड़े लोगों ने किया चक्काजाम
- कांग्रेसियों ने पटेल चौक पर फूंका ओपी चौधरी का पुतला
नईदुनिया प्रतिनिधि, दुर्ग: राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए रजिस्ट्री की गाइडलाइन को लेकर प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। गाइडलाइन में बढ़ोतरी के विरोध में मंगलवार दोपहर दुर्ग के पटेल चौक पर भी जमीन कारोबार से जुड़े लोगों ने वरोध किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने चक्काजाम और पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया।
![naidunia_image]()
प्रदर्शनकारियों में कांग्रेसी नेता भी शामिल थे। उन्होंने सरकार में मंत्री ओ पी चौधरी का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पहुंचे और गाइडलाइन संशोधन को वापस लेने की मांग करते हुए विरोध दर्ज कराया l प्रशासन की ओर से एडीएम अभिषेक अग्रवाल और एसडीएम हरबंस मेरी मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से समझाइश देने की कोशिश कर ही रहे थे।
![naidunia_image]()
इस दौरान अचानक भीड़ में मौजूद कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पानी से भरी बोतलें फेंकना शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। पुलिस की कार्रवाई शुरू होते ही प्रदर्शनकारी तितर-बितर हो गए और मौके से भाग निकले। चक्काजाम कुछ ही मिनटों में समाप्त हो गया और यातायात बहाल कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- रजिस्ट्री शुल्क बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का काफिला रोका, पुलिस से नोकझोक
बता दें कि सरकार ने कुछ समय पगले ही प्रदेश जमीन रजिस्ट्री को लेकर नया गाइडलाइन जारी किया है। इस गाइडलाइन के कारण कई क्षेत्रों में रजिस्ट्री की दरों में 10 गुना तक वृद्धि हो गई है। जिससे जमीन की कीमतें अचानक बढ़ गई है। इसे लेकर ही लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है।