नईदुनिया न्यूज, कोरबा: केंद्रीय राज्य मंत्री रेल्वे एवं जल शक्ति वी सोमन्ना ने शनिवार को अपने कोरबा प्रवास के दौरान विकासमूलक कार्यो को स्थल पहुंचकर अवलोकन किया। साथ ही याेजना से जुड़े हितग्राहयों से चर्चा कर उनका हाल जाना है।
निरीक्षण के दौरान उन्होने वार्ड 52 दर्रीखार में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत महिला समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों, करतला ब्लाक के बैगापाली में जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल की स्थिति, सलिहाभाठा में कौशल उन्नयन आजीविका सवंर्धन अंतर्गत कार्य व छुरीकला में बुनकरों से चर्चा कर वस्तु स्थिति जानी। उन्होंने रेल्वे स्टेशन में अमृत भारत अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने योजनाओं से आमजनों को प्राथमिकता से लाभ पहुंचाने की बात कही। साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की बाता अधिकारियों से कही। उन्होने नेशनल थर्मल पावर जमनीपाली का निरीक्षण कर विद्युत उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने संयंत्र की कार्यप्रणाली, उत्पादन क्षमता और ऊर्जा उत्पादन में इस्तेमाल होने वाली तकनीकों का बारीकी से अवलोकन किया।
केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान संयंत्र के संचालन में सुधार की दिशा में आवश्यक सुझाव दिए और पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने की बात कही।
केंद्रीय रेल राज्यमंत्री वी.सोमन्ना ने दर्रीखार में स्थित एस.एल.आर.एम.सेंटर का निरीक्षण किया। यहां संचालित की जा रही अपशिष्ट प्रबंधन संबंधी विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया। स्वच्छता दीदियों से भेंट मुलाकात की। इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं आयुक्त आशुतोष पांडेय भी उपस्थित थे।
सेंटर में स्वच्छता दीदियों द्वारा किए जा रहे अन्य कार्यो जैसे- मशरूम उत्पादन, झाल उत्पादन, गोबर से निर्मित दीये, छत्तीसगढ़ी व्यंजन व उत्पादन आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होने सेंटर में पानी, बिजली, सहित उपलब्ध अन्य आवश्यक सुविधाओं का जायजा लेते हुए इस दिशा में निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस मौके पर निगम द्वारा एसएलआरएम सेंटर में गीले कचरे से बनाए जाने वाले कंपोस्ट खाद व सूखे व गीले कचरे के पृथकीकरण से उत्सर्जित सूखे अपशिष्ट के पुनः उपयोग आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी स्वच्छता दीदियों ने दी। इस अवसर पर निगम जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
आकांक्षी योजनाओं के कार्यों को देखा है, फिर दो महीने बाद आऊंगा
केंद्रीय योजनाओं जन उपयोगी बनाने की दिशा में हो रही कार्यों की समीक्षा की है। सभी विभागों को कार्यशैली में सुधार लाने के लिए कहा है। दो माह बाद फिर से जिले में आकांक्षी योजनाओं का निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान फिर से समीक्षा की जाएगी।
यह बात वी सोमन्ना केंद्रीय राज्य मंत्री रेलवे व जलशक्ति ने मीडिया से चर्चा के दौरान कही। उन्हाने बताया कि रेलवे के विकास के लिए हम टीम वर्क के साथ काम किया जा रहा है। जिले में रेलवे की सुविधा को विस्तार देने के लिए डीआरएम से भी चर्चा की है। उन्होने बताया कि कोरबा आगमन के दौरान हमने जल जीवन मिशन निरीक्षण किया है, कई स्थानों में बेहतर काम हआ है, कुछ स्थानों में प्रगति लाने की जरूरत है। शिक्षा, जल संरक्षण और स्किलडेवलप मेंट विषय पर हमने कलेक्टर से चर्चा की है। शिक्षकों की कमी को पूरा किया गया है। मेडिकल कालेज में भी सुविधा विस्तार के लिए काम करेंगे। उन्होने बताया आकांक्षी जिला परियाेजना का उन्हे प्रभारी मंत्री बनाया गया है। कोरबा के अलावा कोंडागांव का भी निरीक्षण के लिए जाएंगे।