नईदुनिया प्रतिनिधि, रायगढ़: शहर में अपराध पर नियंत्रण करने को लेकर पुलिस प्रशासन सजग नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए अपराधी को पकड़ा है। कोतवाली क्षेत्र के आदतन बदमाश दुर्गेश महंत को जमानत पर रिहा होकर शहर में जुलूस निकालना भारी पड़ गया। इंटरनेट मीडिया पर जमानत के बाद निकाले गए जुलूस का वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे दोबारा जेल भेज दिया है।
21 वर्षीय दुर्गेश महंत पिता चतुरदास महंत, निवासी कोतरारोड बैकुंठपुर रायगढ़, करीब तीन माह पूर्व थाना जूटमिल क्षेत्र के मारपीट प्रकरण में जेल में निरुद्ध था। दो दिन पहले उसे जमानत मिली थी, जिसके बाद उसने अपने साथियों के साथ शहर की सड़कों पर जुलूस निकाला। वीडियो से शहरवासियों और पीड़ित परिवार में काफी नारजागी की स्थिति बन गई।
उधर वीडियो जैसे ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। निरीक्षक पटेल ने थाना कोतवाली और साइबर सेल स्टाफ के साथ आरोपी को पकड़ा और थाने लाकर आई, पूछताछ में दुर्गेश ने स्वीकार किया कि वह जमानत पर रिहा होने के बाद शहर में जुलूस निकाल रहा था। दुर्गेश महंत थाना कोतवाली क्षेत्र का आदतन बदमाश है, जिस पर कई संगीन अपराध दर्ज हैं। इसके अलावा अन्य थानों में भी उसके विरुद्ध गंभीर आपराधिक रिकार्ड मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: हैवानियत... 8वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से 3 दोस्तों ने अलग-अलग किया दुष्कर्म, सभी के खिलाफ केस दर्ज
अनावेदक के इस कृत्य पर कोतवाली पुलिस ने के तहत धारा 170 बीएनएसएस एवं धारा 126, 135(3) के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे एसडीएम न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपित को पुनः जिला जेल रायगढ़ भेज दिया गया।