नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के तकनीकी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक नई महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। CM IT Fellowship Scheme, इसके लिए 23 जुलाई तक 52 छात्रों ने आवेदन किया है। ट्रिपलआइटी में 25 सीटें इस योजना के तहत आरक्षित हैं।
बता दें कि आए आवेदनों में जो छात्र पात्रता पूरी करेंगे उन्हें मेरिट के आधार पर सीट अलॉट की जाएगी। चयनित छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) और डेटा साइंस में एमटेक करने का अवसर मिलेगा। खास बात यह है कि चयनित अभ्यर्थियों को प्रत्येक माह 50,000 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा और पूरी ट्यूशन फीस सरकार वहन करेगी।
ट्यूशन फीस हर सेमेस्टर का लगभग 50 हजार खर्च होता है। जिसे सरकार वहन करेगी। ऐसे में छात्रों को केवल हॉस्टल और उनके खान-पान का ही खर्च वहन करना होगा। इच्छुक उम्मीदवारों को ट्रिपलआइटी नवा रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।
इस योजना का उद्देश्य राज्य के युवाओं को तकनीकी शिक्षा में उच्च स्तर पर प्रशिक्षित करना है ताकि वे ई-गवर्नेंस, हेल्थकेयर, शिक्षा, ट्रांसपोर्ट और अन्य सरकारी सेवाओं में डेटा-ड्रिवन निर्णय लेने में सहयोग कर सकें। फेलोशिप धारकों को पढ़ाई के साथ-साथ सरकारी परियोजनाओं पर भी काम करने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य व्यवस्था की 'बिजली गुल'... CIMS के OPD में जनरेटर नहीं, टॉर्च की रोशनी में करना पड़ा इलाज
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करते हुए युवाओं को प्रोत्साहित किया है। साथ ही उन्होंने आवेदन करने की अपील की है।
यह पहल युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाकर न केवल उनके विकास में सहायक होगी, बल्कि शासन को डेटा-आधारित निर्णय लेने में भी सशक्त बनाएगी।
- प्रो. ओम प्रकाश व्यास, डायरेक्टर, ट्रिपल आइटी