रायपुर में मकान मालिक ने खुला छोड़ा सेप्टिक टैंक, खेलते-खेलते गड्ढे में गिरी 4 साल की मासूम, मौत
CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लापरवाही ने मासूम की जान ले ली। मोवा थाना क्षेत्र में मकान मालिक की लापरवाही के चलते 4 वर्षीय बच्ची की दर्दना ...और पढ़ें
Publish Date: Sat, 17 Jan 2026 03:37:50 PM (IST)Updated Date: Sat, 17 Jan 2026 03:38:40 PM (IST)
खुले सेप्टिक टैंक के गड्ढे में गिरने बच्ची की चली गई जानHighLights
- रायपुर में लापरवाही से मासूम की मौत का केस सामने आया है
- खुले सेप्टिक टैंक के गड्ढे में गिरने बच्ची की चली गई जान
- सूचना मिलने पर मोवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची है
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लापरवाही ने मासूम की जान ले ली। मोवा थाना क्षेत्र में मकान मालिक की लापरवाही के चलते 4 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मकान में सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए करीब एक सप्ताह पहले गड्ढा खुदवाया गया था, जिसे साफ-सफाई के बाद भी खुला छोड़ दिया गया।
खुले गड्ढे में गिर गई बच्ची
घटना के समय बच्ची घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान वह खुले पड़े गड्ढे में गिर गई। काफी देर तक जब बच्ची नजर नहीं आई तो परिजनों ने तलाश शुरू की, जिसके बाद गड्ढे में बच्ची के गिरने की जानकारी सामने आई। आनन-फानन में बच्ची को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।