नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर: थाना धरसींवा पुलिस ने 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोपित साबीर खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए सपेरा बन गया था। और गांव-गांव में घूम रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर हिंदू संगठन ने आंदोलन की चेतवानी दी थी। गृह मंत्री विजय शर्मा से भी मुलाकात की थी।
आरोपित साबीर खान ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर, शादी का झांसा देकर भगाकर ले गया था, जिसकी रिपोर्ट पीड़िता के परिजनों ने 31 मार्च को धरसींवा थाना में दर्ज कराई थी। आरोपित लगातार अपने मोबाइल व पुराने सिम का उपयोग नहीं कर रहा था और न ही अपने परिवार या स्थानीय लोगों से किसी प्रकार का संपर्क बना रहा था।
यह भी पढ़ें: जबलपुर में शादी का झांसा देकर युवती से कई बार किया दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
घटना की गंभीरता को देखते हुए धरसींवा और सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई। जांच के दौरान एक संदिग्ध मोबाइल नंबर का लोकेशन मिला, जिसके आधार पर आरोपित साबीर खान को पीड़िता के साथ पकड़ा गया।
आरोपित फरार के बाद खुद की पहचान छिपाकर रह रहा था। वह लगातार लोकेशन भी बदल रहा था। पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो वह सपेरे के भेष में घूम रहा था। उसने अपने पास दो सांप भी रखे हुए थे। पुलिस उसे पहले नहीं पहचान पाई। इसके बाद उसके करीबियों के बारे में जानकारी जुटाई और पहचान होने के बाद उसे दबोच लिया गया।
छत्तीसगढ़ में ऐसा ही मामला दो दिन पहले देखने को मिला था, जहां अश्लील वीडियो बनाकर सराफा कारोबारी से करोड़ों रुपये की ब्लैकमेलिंग करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों से करीब 1.65 करोड़ रुपये की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति भी जब्त की गई।
ऐसा होने के बाद आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामलेमें प्रार्थी ने 13 जून 2025 को वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि आरोपित नीलिमा यादव उर्फ नीलम लहरे और उसका पति आनंद मिलकर उसका अश्लील वीडियो बनाकर परिवार और समाज में बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं। इस आधार पर उसे ब्लैकमेल कर करीब दो करोड़ रुपये की वसूली की गई थी।
यह भी पढ़ें: Jabalpur News: भाजपा नेता से लूट मामले में पुलिस की ताबड़तोड़ सर्चिंग, छत्तीसगढ़ तक छानबीन, CCTV फुटेज खंगाले