नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर: राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली सिरप की तस्करी के मामले में दो महीने से फरार चल रहे आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है । पुलिस ने आरोपी नर्बद कटरे को मध्य प्रदेश के बालाघाट से गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस मामले में आरोपी के तीन साथी रवि तमेर, राजेश पंचेश्वर और विनय सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ में सामने आया था कि प्रतिबंधित सिरप की खरीदी नर्बद कटरे ने की थी और अपने साथियों को बिक्री के लिए उपलब्ध कराई थी। मामले में 120 नग नशीली सिरप जब्त की गई थी। आरोपी अपने गांव धारावासी, थाना लालबर्रा, जिला बालाघाट में छिपा हुआ है।
खमतराई पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने मेडिकल स्टोर से सिरप खरीदी थी और अपने नाम से बिल भी बनवाया था। पुलिस ने आरोपी नर्बद कटरे को गिरफ्तार कर 10 जुलाई को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित बीके ट्रांसपोर्ट से लाखों रुपये कीमत की विदेशी मुद्रा (डालर) की चोरी के मामले में फरार चल रहा आरोपी नुरूल हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला जादवानी फारेक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बीके ट्रांसपोर्ट से नागपुर ब्रांच भेजे गए डालर पार्सल की अदला-बदली और चोरी से जुड़ा है।
बता दें कि यह गिरफ्तारी एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट और देवेंद्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। आरोपित घटना के बाद से ही फरार था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे रायगढ़ जिले के खरसीया से गिरफ्तार किया।
इस प्रकरण में पहले दो अन्य आरोपियों साहिल गोधवानी और आयरिश जुनैद को गिरफ्तार किया जा चुका है। तीनों आरोपितों के कब्जे से 20,000 अमेरिकी डालर (लगभग 17.30 लाख), चार मोबाइल और एक हेक्टर वाहन जब्त किए हैं।