Chhattisgarh News: राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को किया जा रहा डिपोर्ट, रायपुर पुलिस रवाना
Chhattisgarh News: देशभर में इस समय अवैध तौर पर रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान करके उनको वापस उनके देश भेजा जा रहा है। रायपुर पुलिस आज 30 बांग्लादेशी नागरिकों को देश की सीमा तक लेकर जाएगी। रायपुर एयर से गुवाहाटी एयरपोर्ट में छोड़ा जा रहा है । वहां उन्हें बीएसएफ के सुपुर्द किया जाएगा, जो आगे की प्रक्रिया पूरी कर बांग्लादेश भेजेगी।
Publish Date: Tue, 15 Jul 2025 12:44:19 PM (IST)
Updated Date: Tue, 15 Jul 2025 12:44:19 PM (IST)
छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार अवैध बांग्लादेशी( फोटो- स्क्रीन शॉट)HighLights
- देशभर में अवैध तौर पर रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई।
- पुलिस ने राज्य में कई अवैध तौर पर रह रहे बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया ।
- आज इनको बीएसएफ को सुपुर्द किया जाएगा, वहां से आगे होगी कार्रवाई।
रायपुर, नईदुनिया। छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को देश से बाहर निकालने की कार्रवाई तेज हो गई है। रायपुर पुलिस आज 30 बांग्लादेशी नागरिकों को देश की सीमा तक लेकर जाएगी। रायपुर एयर से गुवाहाटी एयरपोर्ट में छोड़ा जाएगा ।वहां उन्हें बीएसएफ के सुपुर्द किया जाएगा, जो आगे की प्रक्रिया पूरी कर बांग्लादेश भेजेगी।
इन बांग्लादेशी नागरिकों को प्रदेश के रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर और रायगढ़ जिलों से पकड़ा गया था। सभी लोग अवैध तरीके से भारत में प्रवेश कर यहां वर्षों से रह रहे थे। इनकी धरपकड़ के बाद अब इन्हें डिपोर्ट किया जा रहा है।
इस विशेष अभियान का नेतृत्व रायपुर के सीएसपी राजेश देवांगन कर रहे हैं। उनकी अगुवाई में गठित पुलिस टीम इन बांग्लादेशियों को लेकर आज सीमा क्षेत्र के लिए रवाना होगी। सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए लोगों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले हैं। राज्य पुलिस और खुफिया एजेंसियां लगातार इस तरह के मामलों पर निगरानी रख रही हैं और आवश्यक कार्रवाई कर रही हैं।