नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। राज्योत्सव के अंतिम दिन समापन समारोह में पवनदीप और अरुणिता ने शानदार गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी। इन दोनों ने एक के बाद एक शानदार गीत गाकर समारोह में समां बांध दिया। मेरी दुआओं से आती है सदा यही..., मेरी होके हमेशा ही रहना... इतना जरूरी कैसे हुआ... जैसे गीतों ने वातावरण में तरंग जगा दी।
इसके पहले जादू बस्तर का कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। इस कार्यक्रम में बस्तर के अनूठे संगीत की प्रस्तुति ने लोगों का दिल जीत लिया। बस्तर ने हमेशा से ही अपने भीतर एक लोकधुन को सहेज कर रखा है जो मीठी है दिल को छू लेने वाली है। आज इन सुंदर लोकधुनों की प्रस्तुति हुई। पूरा वातावरण एक अनूठे स्वरसंसार में डूब गया। लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बहुत सराहा और कलाकारों को भरपूर प्रोत्साहित किया।
समापन कार्यक्रम में अबूझमाड़ (नारायणपुर) के मलखंब खिलाड़ियों ने हवा में हैरतअंगेज करतब दिखाए। प्रशिक्षक मनोज प्रसाद के नेतृत्व में कलाकराें ने लड़ जाना मैं... गाने पर ऐसा करतब दिखाया किया वहां उपस्थित लोग रोमांचित हो उठे।
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अबूझमाड के मलखंब खिलाड़ियों की प्रतिभा देखे इतने उत्साहित हुए वे प्रस्तुति के तुरंत बाद खिलाड़ियों की प्रशंसा करने मंच पर पहुंच गए। उप राष्ट्रपति धनखड़ ने समूह के सबसे छोटे सदस्य सुरेश कुमार पोटाई को गोद में उठाकर उनके प्रस्तुति की सराहा।
इस दौरान उन्होंने मनोज प्रसाद व पूरी टीम को दिल्ली आने का निमंत्रण दिया। दिल्ली में नए संसद भवन, वार मेमोरियल और पीएम संग्रहालय दिखाएंगे। में भ्रमण करवाने के साथ संसद टीम पर समूह के प्रत्येक सदस्य का साक्षत्कार कराने की बात उप राष्ट्रपति ने कहीं। उप राष्ट्रपति के स्नेह से बच्चे भी अभिभूत हो गए।
उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत खुशी का क्षण है कि हम दिल्ली जाकर देश के भव्य स्मारकों को देखेंगे। ज्ञात हो कि कि अबूझमाड़ मलखंब अकादमी ने वर्ष 2023 में इंडियाज गाट टैलेट जीतकर देश-विदेश में अपनी अलग पहचान चुके हैं। शो में पुरानी कला मलखंब को नए अंदाज में प्रस्तुत कर उन्हाेंने देशभर से प्रशंसा प्राप्त की।