
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर (Pahalgam Terror Attack Update)। छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम के अध्यक्ष अरुण पन्नालाल के खिलाफ रायपुर के आजाद चौक थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले से जुड़ा है, जिसमें कुछ पर्यटक मारे गए थे।
सोशल मीडिया पर मारे गए लोगों की जो सूची वायरल हुई, उसमें कथित रूप से गलत नाम शामिल थे। यह सूची अरुण पन्नालाल द्वारा साझा की गई बताई जा रही है।
हिंदूवादी संगठनों ने इस पोस्ट को लेकर कड़ी आपत्ति जताई और इसे समाज में भ्रम फैलाने वाला बताया। विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहले आजाद चौक थाना और फिर अरुण पन्नालाल के घर का घेराव किया।
इस बीच, छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि पाकिस्तानी अल्पसंख्यक अभी देश में रह सकते हैं। उन्हें नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के नागरिकता दी जा सकेगी। पाकिस्तानी अल्पसंख्यकों को फिलहाल राज्य में रहने की अनुमति दी गई है और वे केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए सीएए के अंतर्गत नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं। सरकार इस मुद्दे को संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण से देख रही है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बने तनाव के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश जारी किया है। इससे प्रदेश में बड़ी संख्या में निवासरत पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए हिंदू परेशान थे। रायपुर में वर्तमान में करीब 2000 पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी लांग टर्म वीजा पर निवासरत हैं।
पाकिस्तानी हिंदुओं के एक समूह ने विगत शुक्रवार को गृहमंत्री से मुलाकात कर अपनी परेशानियां बताते हुए मदद की गुहार लगाई थी।