15 वर्षों से ट्रेनों में चोरी करने वाला चोर रायपुर में गिरफ्तार,तीन लाख 28 हजार रुपये के सामान बरामद
ट्रेन में हो रही चोरी की घटनाओं पर कार्रवाई करते हुए जीआरपी रायपुर ने अंतरराज्यीय चोर सौरभ बुरान्डे (35) को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से तीन लाख 28 हजार रुपये के सोने-चांदी के जेवर और मोबाइल बरामद किए गए हैं।
Publish Date: Thu, 11 Dec 2025 12:45:26 PM (IST)
Updated Date: Thu, 11 Dec 2025 12:45:26 PM (IST)
चोर गिरफ्तार( सांकेतिक फोटो) नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। ट्रेन में हो रही चोरी की घटनाओं पर कार्रवाई करते हुए जीआरपी रायपुर ने अंतरराज्यीय चोर सौरभ बुरान्डे (35) को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से तीन लाख 28 हजार रुपये के सोने-चांदी के जेवर और मोबाइल बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने क्या कहा
रेलवे एसपी स्वेता श्रीवास्तव सिन्हा के अनुसार, चोरी की घटनाओं को देखते हुए विशेष टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। 13 नवंबर को पकड़े गए आरोपित गोलू उर्फ सन्नी सोनवानी और सुमित विश्वकर्मा ने पूछताछ में सौरभ बुरान्डे का नाम उजागर किया था, जिसके बाद टीम ने बुधवार को उसे गिरफ्तार किया।
पूछताछ में सौरभ ने स्वीकार किया कि वह पिछले 15 वर्षों से ट्रेनों में चोरी कर रहा है। पकड़े जाने के डर से वह बागबाहरा, महासमुंद, राजिम और गोंदिया सहित कई स्थानों पर ठिकाना बदलकर रहता था। वर्तमान में वह राजिम में रह रहा था।
पहले भी हो चुका है गिरफ्तार
आरोपित पूर्व में भी जीआरपी गोंदिया, जीआरपी रायपुर और सिटी कोतवाली महासमुंद से गिरफ्तार हो चुका है। कुल छह प्रकरणों में सौरभ की संलिप्तता सामने आई है। तीन प्रकरणों में उसके कब्जे से सोने का हार, मंगलसूत्र, लाकेट और एक मोबाइल फोन सहित कुल 3,28,000 रुपये का मशरूका जब्त किया गया है।